Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फुकरे 2 की ऋचा चड्ढा बोलीं – अगर कास्टिंग काउच पर मुंह खोला तो बहुत से लोगों के लिए हो जाएगी मुसीबत

फुकरे 2 की ऋचा चड्ढा बोलीं – अगर कास्टिंग काउच पर मुंह खोला तो बहुत से लोगों के लिए हो जाएगी मुसीबत

एक बार फिर फुकरे 2 की भोली पंजाबन ने कास्टिंग काउच पर खुलकर अपनी बात रखी है. ऋचा चड्ढा ने इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत लोगों को काम उनकी विरासत की वजह से मिला है. और उन लोगों को लगता है कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं. कुछ निर्देशक और हीरो महिलाओं और सामाजिक मुद्दे पर फिल्में बनाते हैं उन्हें लगता है कि वो ऐसा कर के बहुत महान दिख रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हकीकत ये है को वो बिल्कुल भी ईमानदार नहीं है.

Advertisement
Richa Chadda
  • December 8, 2017 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फुकरे 2 फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही भोली पंजाबन यानि ऋचा चड्ढा ने एक बार फिर कास्टिंग काउच और यौन शोषण पर खुल कर अपनी बात रखी है. इतना ही नहीं ऋचा चड्ढा ने कहा कि अगर वो कास्टिंग काउच पर अपना मुंह खोला तो बहुत से लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी और अपनी विरासत भी खो बठेंगे. ऋचा चड्ढा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे हीरो के साथ डेट पर जाने के लिए कहा गया था. कुछ लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि तुम हीरो या किसी क्रिकेटर को डेट करो. कास्टिंग काउच की वजह से ही आज बॉलीवुड में मेरे बहुत कम फ्रेंड्स हैं.

एक अंग्रेजी न्यूजवेब साइड को ऋचा चड्ढा ने इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत लोगों को काम उनकी विरासत की वजह से मिला है. और उन लोगों को लगता है कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं. कुछ निर्देशक और हीरो महिलाओं और सामाजिक मुद्दे पर फिल्में बनाते हैं उन्हें लगता है कि वो ऐसा कर के बहुत महान दिख रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हकीकत ये है को वो बिल्कुल भी ईमानदार नहीं है. रिचा ने आगे कहा कि इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का चलन पुराना है और इस इंडस्ट्री में ये चलन अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. अपने अनुभव के तौर पर ऋचा ने कहा कि मुझे खुद कास्टिंग काऊच ने हीरों को डेट पर जाने को कहा था.

गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा अपनी अपकमिंग फिल्म फुकरे 2 के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिंधवानी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा लीड रोल में पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, प्रिया आंनद, विशाखा सिंह, अली फजल, पकंज त्रिपाठी हैं. फुकरे 2 को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है.

अदा शर्मा से फैन ने मांगी KISS, भड़की अभिनेत्री ने गुस्से में फोड़ा ट्विटर बम

Fukrey Returns trailer: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट समेत मस्ताने फुकरों को दोबारा सताने आई भोली पंजाबन  रिचा चड्ढा

https://www.youtube.com/watch?v=Dj6GQJneEsY

Tags

Advertisement