मुंबई: साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. फिल्म की बेहतरीन कॉमोडी के बाद टीम ने इसका सीक्वल बनाने का ऐलान कर दिया और जल्द ही भोली पंजाब अपने दबंग अवतार में फुकरे रिटर्न्स में नजर आएगी. फिल्म की रिलीज में तो फिलहाल समय है लेकिन इस फिल्म का फिलहाल 4 मजेदार वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकेंगे की फिल्म में कितना पागलपन देखने को मिलेगा. दरअसल ये टीम का प्रमोशन करने का अलग अंदाज है.
बता दें फिल्म के प्रमोशन के लिए टीम ने अलग तरीका चुना है वो किसी शो में जाकर फिल्म का प्रमोशन करने के बजाए ऐसे छोटे-छोटे 4 ऐड के जरिए प्रचार कर रहे हैं. फिल्म फुकरे पहले ही अपनी मजेदार स्क्रिप्ट और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को इम्प्रेस कर चुकी है . अब इस वीडियो को देखने के बाद आप इसके सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार करेंगे.
फिल्म के पहले पार्ट में भोली पंजाबन को जेल जाते दिखाया गया था तो दूसरे में वो जेल से बाहर आने के बाद पुलकित, वरुण, मनजोत और अली से बदला लेती दिखाई देगी जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में साफ देखने को मिला.
इस बार वह वरुण को सपना देखकर लॉटरी निकालने के लिए कहती है. फिल्म में एक ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अब चूचा (वरुण) को ‘डेजा वू’ हो जाता है और उसे वह ‘डेजा चू’ कहता है. इसमें इंसान को भविष्य नजर आता है.
फुकरे रिटर्न्स में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी मजेदार अंदाज में दिखाई देंगे. वहीं राजपाल यादव भी फिल्म में मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की टैगलाइन, ‘उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पर दुनिया कायम है।’
बता दें, फरहान अख्तर और मृगदीप सिंह लांबा ने फिल्म को प्रड्यूस किया है और मृगदीप सिंह लांबा ने इसको डायरेक्ट. वहीं यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
Fukrey Returns New Song: धर्मेंद्र और जीनत अमान गाने ओ मेरी महबूबा पर डिस्को अंदाज में थिरके फुकरे
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…