मुंबई: साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ का दूसरा गाना ‘तू मेरा भाई नहीं है’ रिलीज हो गया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ का यह गाना पूरी तरह से पुलकित सम्राट और वरूण शर्मा पर फिल्माया गया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के नए गाने में वरूण शर्मा अपने भाई पुलकित सम्राट को टॉर्चर करते नजर आ रहे हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ का पहला गाना ‘महबूबा’ पहले ही रिलीज किया जा चुका है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के नए गाने ‘तू मेरा भाई नहीं है’ में ‘चूचा’ वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की दोस्ती, प्यार और दोस्ती में होने वाली मीठी सी नोंक-झोंक को दिखाया गया है.
‘फुकरे रिटर्न्स’ के नया गाना ‘तू मेरा भाई नहीं है’ इतना मजेदार है कि इस गाने को देखकर आपको भी अपने भाई और सबसे करीब दोस्त की याद आ जाएगी. ‘तू मेरा भाई नहीं है’ गाने में वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की दोस्ती और लड़ाई को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के इस गाने में दोनों आपस में भी जबरदस्त मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
‘फुकरे रिटर्न्स’ के नए गाने ‘तू मेरा भाई नहीं है’ को गांधर्व सचदेवा ने गाया है, जबकि गाने में रैपिंग सुमित बेलारी ने किया है. बता दें कि ‘फुकरे रिटर्न्स’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा और वंशिका सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इनके अलावा राजपाल यादव, पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता और प्रिया आनंद भी नजर आएंगे. ‘फुकरे रिटर्न्स’ को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट कर रहे हैं.
‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भोली पंजाबन जेल से वापस आ गई है. वहीं चोचा यानि एक्टर वरुण शर्मा अपने सपनों में जीतने वाले लॉटरी नंबर देखते हैं, जो कि फिल्म के पहले पार्ट ‘फुकरे’ में दिखाया गया था. अब दूसरे पार्ट में यानि ‘फुकरे रिटर्न्स’ वरुण शर्मा को नया मैजिक यानि जादू मिल जाता है, जिसे ‘डेजा चू’ कहते हैं. दरअसल, वरुण शर्मा को फुकरे रिटर्न्स में भविष्य देखने शक्ति मिल जाती हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ इसी साल 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
Fukrey returns Video:’फुकरे रिटर्न्स’ के इस मजेदार वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…