साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ का पहला गाना 'महबूबा' रिलीज कर दिया गया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ का यह गाना धर्मेंद्र और जीनत अमान पर फिल्माए गए गाने 'ओ मेरी महबूबा' का रीमेक वर्जन है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ 'महबूबा' गाने में पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
मुंबई: धर्मेंद्र और जीनत अमान का गाना ‘ओ मेरी महबूबा’ तो आपको याद ही होगा, जिसमें धर्मेंद्र अपनी महबूबा जीनत अमान को मनाने के लिए क्या-क्या नहीं करते. फिल्म ‘धरम वीर’ का यह गाना एक बार फिर से नए ट्रेक के साथ ‘फुकरे रिटर्न्स’ में सुनने को मिला है. दरअसल ‘फुकरे रिटर्न्स’ का पहला गाना ‘महबूबा’ रिलीज हो गया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ का यह गाना धर्मेंद्र और जीमत अमान के उसी गाने का रीमेक है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के गाने ‘ओ मेरी महबूबा’ में चारों एक्टर पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
‘फुकरे रिटर्न्स’ के पहले गाने ‘ओ मेरी महबूबा’ का मुखड़ा धर्मेंद्र और जीनत अमान के पुराने गाने से ही लिया गया. साल 1977 में आई फिल्म ‘धरम वीर’ के इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था, जबकि ‘फुकरे रिटर्न्स’ के गाने ‘ओ मेरी महबूबा’ को नेहा कक्कड़ और यस्सर देसाई ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के संगीत प्रेम और हरदीप ने दिये हैं.
हाल ही में ‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ट्रेलर में फुकरे गैंग हन्नी, चोचा, लाली और जफर फिल्म में सबको हंसाते हुए नजर आ रहे हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भोली पंजाबन जेल से वापस आ गई है. वहीं चोचा यानि एक्टर वरुण शर्मा अपने सपनों में जीतने वाले लॉटरी नंबर देखते हैं, जो कि फिल्म के पहले पार्ट ‘फुकरे’ में दिखाया गया था. अब दूसरे पार्ट में वरुण शर्मा को नया मैजिक यानि जादू मिल जाता है जिसे ‘डेजा चू’ कहते हैं. दरअसल, वरुण शर्मा को फुकरे रिटर्न्स में भविष्य देखने शक्ति मिल जाती हैं.
बता दें कि ‘फुकरे रिटर्न्स’ में मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ रिचा चड्ढा लीड किरदार निभा रही हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस की ‘फुकरे रिटर्न्स’ इसी साल 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है. साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.