मुंबई: पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मंजोत सिंह और वरुण शर्मा और अली फैजल स्टारर फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ शुक्रवार को ही रिलीज हो चुकी है. साल 2013 की हिट फिल्म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. पर्दे पर उतरने के साथ ही ‘फुकरे रिटर्न्स’ अपने जलवे बिखेरने शुरू कर दिए हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 8.10 करोड़ रुपए की कमाई कर सबको हैरान कर दिया था. फिल्म में दर्शक पुलकित सम्राट, वरूण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह और रिचा चड्ढा के किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर फिल्म में वरूण शर्मा के ‘चूचा’ किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है.
‘फुकरे रिटर्न्स’ ने रिलीज होने के पहले दिन ही 8.10 करोड़ की कमाई कर फुकरे के एक हफ्ते की कमाई को क्रॉस कर लिया है. तरण आदर्श ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 8.10 करोड़ और शनिवार को 11.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. रविवार को वीकेंड पर ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने 12.80 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म ने 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर अब तक कुल 32 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट कर कहा भी था कि फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ पहले वीकेंड पर ही 30 करोड़ रुपए के आंकड़े को आराम से पार करने में सफल हो जाएगी. जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है और इकोनॉमिक्स के लिहाज से यह बहुत बड़ी राशि है. तरण आदर्श ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ के कलेक्शन को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था कि फुकरे रिटर्न्स लोगों के दिल जीत रही है. तरण आदर्श लिखा है कि ‘फुकरे रिटर्न्स’ किसी विजयी के तौर पर उभरी है.
बता दें कि वहीं 22 दिसंबर को सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हो रही है. सलमान खान की फिल्म रिलीज होने के बाद ‘फुकरे रिटर्न्स’ की कमाई फीकी पड़ सकती है.
फुकरे 2 की ऋचा चड्ढा बोलीं – अगर कास्टिंग काउच पर मुंह खोला तो बहुत से लोगों के लिए हो जाएगी मुसीबत
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…