नई दिल्ली: साल 2013 की हिट फिल्म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ लोगों का दिल जीतने में काफी कामयाब रही है. विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ उतरते ही बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने अपने जलवे बिखेरने शुरु कर दिए है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने पहले दिन ही 8.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग कर सबको हैरान कर दिया था. पुलकित सम्राट, वरूण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह और रिचा चड्ढा के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर फिल्म में वरूण शर्मा के ‘चूचा’ किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ के कलेक्शन को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था कि फुकरे रिटर्न्स लोगों के दिल जीत रही है. तरण आदर्श लिखा है कि ‘फुकरे रिटर्न्स’ किसी विजयी के तौर पर उभरी है. तरण आदर्श ने लिखा है कि केवल दो दिनों में इसने फुकरे के एक हफ्ते की कमाई को क्रॉस कर लिया है. तरण आदर्श ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 8.10 करोड़ और शनिवार को 11.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ दो दिन में कुल कमाई 19.30 करोड़ रुपए कमाई कर चुकी है.
वहीं तरण आदर्श ने आगे लिखा कि फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ पहले वीकेंड पर ही 30 करोड़ रुपए के आंकड़े को आराम से पार करने में सफल हो जाएगी. जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है और इकोनॉमिक्स के लिहाज से यह बहुत बड़ी राशि है. वहीं 22 दिसंबर को सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हो रही है. सलमान खान की फिल्म रिलीज होने के बाद ‘फुकरे रिटर्न्स’ की कमाई फीकी पड़ सकती है.
फुकरे 2 की ऋचा चड्ढा बोलीं – अगर कास्टिंग काउच पर मुंह खोला तो बहुत से लोगों के लिए हो जाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…