Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • FryDay Trailer: जीजा-साले की मजेदार जोड़ी गोविंदा और वरुण शर्मा की कॉमेडी से भरपूर फ्राईडे का ट्रेलर रिलीज

FryDay Trailer: जीजा-साले की मजेदार जोड़ी गोविंदा और वरुण शर्मा की कॉमेडी से भरपूर फ्राईडे का ट्रेलर रिलीज

FryDay Trailer: एक्टर गोविंदा एक बार फिर फिल्म फ्राईडे में अपने कॉमिक अंदाज में दर्शकों के सामने आने वाले हैं. गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राईडे का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. दो बीवियों के बीच फंसे गोविंदा और उनके साले वरुण की कॉमेडी देख आप भी हंसने को मजबूर कर देगी. 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म फ्राईडे में गोविंदा के साथ टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी नजर आ रही है.

Advertisement
govinda and varun sharma starrer fryday trailer released
  • September 10, 2018 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए फेमस चीची यानी एक्टर गोविंदा और फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा की फिल्म फ्राइ़डे का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही गोविंदा एक बार फिर कॉमेडी के साथ फैंस के सामने होंगे. ट्रेलर की शुरुआत गणपति बप्पा की मूर्ति के साथ होती है जिनके सामने वरुण शर्मा अमिताभ बच्चन की ही तरह फेमस डायलॉग आज खुश तो बहोत होंगे तुम बोलते दिख रहे हैं.

सेल्समैन बने वरुण शर्मा का करियर लगातार गिरते जा रहा है, वहीं गोविंदा अपनी पहली बीवी से नाखुश होकर दूसरी शादी कर चुके हैं जिसका रोल टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी निभा रही है. अपनी दूसरी पत्नी को गोविंदा जैसे ही किस करने की कोशिश करते हैं, ठीक उसी समय सेल्समैन और गोविंदा का साला वरुण शर्मा एंट्री लेते है.

दो बीवियों के बीच फंसे गोविंदा का साला वरुण शर्मा जीजा के साथ मिलकर उसकी गलती को छिपाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है. दोनों की इस मजेदार कॉमेडी फैंस को भी पसंद आएंगी. फुकरे रिटर्नस के बाद एक्टर वरुण शर्मा एक बार फिर कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ अपने फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे है. वहीं गोविंदा की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब फ्राइडे से उन्हें काफी उम्मीदे हैं.

FryDay Movie Teaser: गोविंदा और वरुण शर्मा के फ्राइडे का टीजर देख हो जाएंगे हंसते हंसते लोट-पोट, आज होगा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

गोविंदा के फैन डब्बू अंकल ने इस बार मिथुन चक्रवर्ती के गाने पर डांस कर मचाया धमाल, देखें VIDEO

Tags

Advertisement