Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • FryDay Movie Teaser: गोविंदा और वरुण शर्मा के फ्राइडे का टीजर देख हो जाएंगे हंसते हंसते लोट-पोट, आज होगा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

FryDay Movie Teaser: गोविंदा और वरुण शर्मा के फ्राइडे का टीजर देख हो जाएंगे हंसते हंसते लोट-पोट, आज होगा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

FryDay Movie Teaser: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और वरुण शर्मा की अपकमिंग फिल्म फ्राइडे का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है. फ्राइडे का टीजन फन और कॉमेडी से भरपूर है. वहीं फिल्म फ्राइडे का ट्रेलर आज शाम 4 बजे रिलीज किया जाएगा. बता दें कि गोविंदा की फिल्म फ्राइडे का डायरेक्शन अभिषेक डोगरा ने किया है. बता दें कि फिल्म फ्राइडे 12 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Govinda and Varun Sharma upcoming movie FryDay teaser
  • September 8, 2018 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और वरुण शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘फ्राइडे’ की टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म फ्राइडे की टीजर बेहद ही मजेदार है. इतना ही नहीं कॉमेडी से भरपूर गोविंदा की फिल्म फ्राइडे का टीजर देख आप हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. टीजर के साथ ही फिल्म फ्राइडे के ट्रेलर रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है. गोविंदा की अपकमिंग फिल्म फ्राइडे का ट्रेलर आज रिलीज किया जाना है. बता दें कि गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राइडे काफी लंबे समय से रिलीज के इंतजार में हैं.

एक्टर गोविंदा की फिल्म फ्राइडे एक कॉमेडी फिल्म है. फ्राइडे के सिर्फ 21 सेकेंड के टीजर में आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे. फिल्म के टीजर की शुरुआत गोविंदा के घर की घंटी बजने से होती है. गोविंदा जैसे ही दरवाजा खोलते हैं, उनके सामने वरुण शर्मा आ जाते हैं. गोविंदा बाहर निकलते हैं और वरुण शर्मा को देखकर कहते हैं कौन है भाई… इसके बाद वरुण शर्मा और गोविंदा के बीच ऐसी फनी बातचीत होती है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वहीं फिल्म का सिर्फ चंद सेकेंड का टीजर इतना मजेदार है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि फ्राइ़डे का ट्रेलर कितना धमाकेदार होने वाला है. गोविंदा की फिल्म फ्राइडे का ट्रेलर आज यानि शनिवार शाम 4 बजे रिलीज किया जाना है.

बता दें कि अभिषेक डोगरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म फ्राइडे 12 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. गोविंदा काफी समय दमदार कमबैक करने की तांक में हैं. फ्राइडे गोविंदा के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.

स्त्री ने तोड़ा राज़ी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड तो सोशल मीडिया पर भिड़े श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के फैन

Gali Guleiyan Movie Review: गली गुलियां को और भी दमदार बना रही है मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग

 

Tags

Advertisement