बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म फ्राइडे का पहला गाना जिम्मी चू रिलीज हो गया है. जिम्मी चू गाना एक पार्टी सॉन्ग है, जिसपर गोविंद के साथ वरुण धवन डांस करते नजर आ रहे हैं. जिम्मी चू गाने को प्रियंका गोयाट ने गाया है. जिम्मी चू गाने का म्यूजिक मिलिंद गाबा ने दिया है, जबकि गाने के लिरिक्स रोश ने दिये हैं.
जिम्मी चू एक पंजाबी सॉन्ग है. गाने में रैप हरियाणवी रैपर फेजलपुराई ने दिया है. जिम्मी चू गाना आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा. जिम्मी चू गाने में वरुण, गोविंदा स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. फ्राई डे फिल्म के गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि, इससे पहले फ्राई डे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.
फ्राई डे फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरा हुआ है. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप भी हंसते-हंसते लोट- पोट हो जाएंगे. फ्राईडे फिल्म में गोविंदा एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में नजर आने वाले हैं. गोविंद की पहली फिल्मों में भी हम उनकी दमदार कॉमेडी देख सकते हैं. पहली बार पर्दे पर वरुण शर्मा और गोविंदा पर्दे पर धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं.
गोविंदा की फिल्म फ्राइडे एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में गोविंदा का किरदार मनचलों वासा है जो किसी बी सुंगर लड़की को देखकर मोहित हो जाता है. फिल्म में वरुण शर्मा अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सबको हंसाते नजर आने वाले हैं. फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…