Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • FryDay Box Office Collection Prediction: गोविंदा और वरुण शर्मा की फ्राईडे पहले दिन कर सकती है डेढ़ करोड़ कमाई

FryDay Box Office Collection Prediction: गोविंदा और वरुण शर्मा की फ्राईडे पहले दिन कर सकती है डेढ़ करोड़ कमाई

FryDay Box Office Collection Prediction: कॉमेडी किंग और एक्टर गोविंदा अपनी अगली फिल्म फ्राईडे के साथ इस शुक्रवार 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे है. गोविंदा के साथ फिल्म में फुकरे का चूचा यानी एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. पहले दिन फिल्म एक से डेढ़ करोड़ रुपए तक कमा सकती है. हालांकि गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म के साथ काजोल की हेलिकॉप्टर ईला भी रिलीज हो रही है.

Advertisement
govinda and varun sharma fryday box office collection prediction
  • October 11, 2018 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडी किंग गोविंदा और फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा की फिल्म फ्राईडे इस शुक्रवार 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 90वें के दशक में गोविंदा का जादू बॉलीवुड के सिर चढ़कर बोलता था लेकिन पिछले कुछ समय से उनका जादू फीका हो गया है. अब फैंस उनकी फिल्म फ्राईडे से एक बार फिर वहीं जादू की उम्मीद लगाए बैठे है. फिल्म का ट्रेलर हास्य से भरपूर है और गोविंदा के साथ वरुण शर्मा की कॉमेडी को देखते हुए फिल्म पहले दिन डेढ़ करोड़ 1.5 की कमाई कर सकती है.

फिल्म समीक्षक गिरिश जौहर के मुताबिक, गोविंदा अपनी पिछली दो फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे है. जाहिर है, उनके फैंस उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित है. लेकिन, इस हफ्ते शुक्रवार को करीब 7 से 8 फिल्में रिलीज हो रही है, ऐसे में फ्राईडे इ1 से 1.5 करोड़ रुपये कमा सकती है. बाकी फिल्म के प्रमोशन और मॉउथ पब्लिसिटी पर तय होगी. 

फिल्म का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया है जो इससे पहले डॉली की डोली को डायरेक्ट कर चुके है. गोविंदा और वरुण शर्मा के अलावा फिल्म में टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी, प्रभलीन कौर, संजय मिश्रा और ब्रिजेंद्र काला अहम रोल में नजर आएंगे.टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी गोविंदा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. इसके अलावा महेश भट्ट की फिल्म जलेबी के साथ वो डेब्यू करने जा रही है.

FryDay Song Jimmy Choo: फ्राईडे के पार्टी सॉन्ग जिम्मी चू में गोविंदा का दिखा गजब का रैप

Rangeela Raja Film New Poster: रंगीला राजा के लेटेस्ट पोस्टर में गोविंदा का दिखा डबल रोल, बाबा के अलावा सूट बूट में आए नजर

Tags

Advertisement