Advertisement

Bastar The Naxal Story: ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीजर हुआ रिलीज, दमदार भूमिका में दिखी अदा

मुंबई: जिस दिन से विपुल अमृतलाल शाह ने ‘बस्तर: ए नक्सल स्टोरी’ के लिए ‘द केरल स्टोरी’ टीम के सुदीप्तु सेन और अदा शर्मा के साथ हाथ मिलाया है, लोग फिल्म के बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि दर्शक इसका टीज़र देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. बता दें कि अब फाइनली फिल्म […]

Advertisement
Bastar The Naxal Story: ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीजर हुआ रिलीज, दमदार भूमिका में दिखी अदा
  • February 6, 2024 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: जिस दिन से विपुल अमृतलाल शाह ने ‘बस्तर: ए नक्सल स्टोरी’ के लिए ‘द केरल स्टोरी’ टीम के सुदीप्तु सेन और अदा शर्मा के साथ हाथ मिलाया है, लोग फिल्म के बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि दर्शक इसका टीज़र देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. बता दें कि अब फाइनली फिल्म के टीजर से पर्दा उठ चुका है और इसका टीजर दिल छू लेने वाला है, मजबूत, इमोशनल और साहस से भरी इसकी कहानी को दर्शकों के सामने पेश करता है. साथ ही इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा IPS नीरजा माधवन के भूमिका में है और टीजर में उनके द्वारा बोला गया 1 मिनट लंबा मोनोलॉग हर किसी के रोंगटे खड़े कर देने वाला है. दरअसल ये मोनोलॉग फिल्म की जबरदस्त कहानी और कुछ सच्चाइयों की झलक को पेश कर रही है, जिसे फिल्म के द्वारा सामने लाने की कोशिश की गई है.

शहीदों की सच्चाई उजागर करती है ये फिल्मBastar – The Naxal Story: अदा शर्मा-स्टारर बस्तर - द नक्सल स्टोरी 15 मार्च  2024 रोजी थिएटरमध्ये रिलीज होणार आहे (पहा पोस्टर) | 🎥 LatestLY मराठी

बता दें कि टीजर में फिल्म मेकर्स ने शहीदों की संख्या के बारे में सच्चाई उजागर किया है और बताया है कि कैसे हमारे देश में सूडो इंटेलेक्चुअल्स चीन के पैसे से देश को तोड़ने के लिए प्रोपेगेंडा चलते आ रहे हैं. दरअसल इस पर अब गहराई से सोचने का समय आ चुका है, और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं, जिसमे अदा शर्मा मुख्य किरदार में नज़र आने वाली है. दरअसल ये फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर द्वारा बनाई जा रही है, इस फिल्म को 15 मार्च 2024 को दुनियाभर के बॉक्सऑफिस में रिलीज होगी.

फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़

अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘बस्तर- द नक्सल स्टोरी’ का टीजर साझा किया है. दरअसल अभिनेत्री ने एक्स पर लिखा है कि “निर्दोष लोगों के खून से लाल रंग की एक कहानी! जो अनकही कहानी है. फिल्म बस्तर- द नक्सली स्टोरी का टीजर रिलीज़ हो चुका है” और फैंस इस टीजर को सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि कई लोग फिल्म को ‘द केरल स्टोरी’ से भी जोड़ कर देख रहे हैं.

गृह प्रवेश 2024 मुहूर्त: गृह प्रवेश के लिए फरवरी में 6 दिन है बेहद खास, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व, और विधि

Advertisement