Advertisement

Year Ender 2023: केके, जयदीप और तब्बू समेत इस साल नेटफ्लिक्स पर चमके ये सितारे

मुंबई: साल के शुरुआत से लेकर अंत तक ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर एक-से बढ़कर -एक सीरीज और कई फिल्में रिलीज हुई है. बता दें कि जिनमें काम करने वाले कलाकारों के अभिनय को भी बहुत सराहा है. दरसअल नेटफ्लिक्स की सीरीज और फिल्मों में अपने सहज अभिनय से कलाकारों ने दर्शकों को ऐसे आकर्षित किया […]

Advertisement
Year Ender 2023: केके, जयदीप और तब्बू समेत इस साल नेटफ्लिक्स पर चमके ये सितारे
  • December 23, 2023 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: साल के शुरुआत से लेकर अंत तक ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर एक-से बढ़कर -एक सीरीज और कई फिल्में रिलीज हुई है. बता दें कि जिनमें काम करने वाले कलाकारों के अभिनय को भी बहुत सराहा है. दरसअल नेटफ्लिक्स की सीरीज और फिल्मों में अपने सहज अभिनय से कलाकारों ने दर्शकों को ऐसे आकर्षित किया कि उनके अभिनय की अब भी काफी चर्चा हो रही है.

करिश्मा तन्ना (स्कूप)

हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कूप’ में करिश्मा तन्ना ने एक निडर खोजी पत्रकार जागृति पाठक की भूमिका निभाई थी. अभिनेत्री करिश्मा तन्ना का ये किरदार दुनिया भर के दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय था. करिश्मा तन्ना ने फिल्म स्कूप के लिए बुसान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. दरअसल सीरीज में करिश्मा तन्ना ने मुंबई की मशहूर पत्रकार जिग्ना वोरा से प्रेरित किरदार निभाया था.

आदर्श गौरव (खो गए हम कहां)

Netflix teases Tabu's Khufiya, Babil Khan's Qala, Chor Nikal Ke Bhaga, Plan  A Plan B | VIDEOS | Ott News – India TV

साल के अंत में आदर्श गौरव 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई शीर्ष 10 फिल्मों और वेब श्रृंखलाओं में भी स्थान पर रहे है. फिल्म में आदर्श ने एक मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के की भूमिका निभाई, जो एक अमीर परिवार के लड़के और अच्छी नौकरी करने वाली लड़की से दोस्ती करता है. तीनों एक साथ बोर्डिंग स्कूल गए और अब भी दोस्त हैं. फिल्म में आदर्श के किरदार के कई शेड्स हैं और आदर्श ने इनमें से हर मौके का इस्तेमाल खुद को विकसित करने के लिए बखूबी किया है.

के के मेनन (द रेलवे मेन)

भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में केके मेनन द्वारा निभाया गया, इफ्तिखार सिद्दीकी का किरदार पहले से आखिरी एपिसोड तक दर्शकों को बांधे रखता है. दरअसल के.के.मेनन इस सीरीज में एक अनुभवी रेलवे मास्टर की भूमिका सहजता से निभाते हैं. जो पूरी सीरीज़ को एक साथ रखता है.

तब्बू (खुफिया)

फिल्म खुफिया में बड़े होने के जादू को पर्दे पर उतारने वाली तब्बू की डायरेक्टर विशाल भारद्वाज से नई मुलाकात एक्टिंग की नई सीख थी. दरअसल फिल्म में तब्बू ने जिस शिद्दत से कृष्णा मेहरा का किरदार निभाया वो देखने लायक है. बांग्लादेशी अभिनेत्री अजमेरी हक के साथ दृश्यों में उनके त्रुटिहीन प्रदर्शन और अपने परिवार को पीछे रखकर अपने कर्तव्य को निभाने की उनकी इच्छा ने इस किरदार को कालजयी बना दिया है.

Ram Mandir: ’22 जनवरी 15 अगस्त 1947 जितना महत्वपूर्ण’, प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर चंपत राय का बड़ा बयान

Advertisement