नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह होते ही मुंबई में रहने वाले सितारे अपना भारतीय होने का फर्ज निभाने में जुट गए हैं. एक के बाद एक स्टार्स अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाल रहे हैं. वोटिंग की शुरुआत अक्षय कुमार ने की. अक्षय कुमार वोट डालने वाले पहले अभिनेता बने. अक्षय सुबह 7 बजे ही वोट डालने पहुंच गए. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद विधानसभा चुनाव में खिलाड़ी कुमार का यह पहला वोट था. इसके बाद सलमान खान के पिता और अन्य सेलिब्रिटी ने भी वोट डाला है.
अक्षय कुमार के अलावा राजकुमार राव भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी को मतदान करने की सलाह दी और कहा कि मतदान करना बहुत जरूरी है. अभिनेता को ग्रे जींस और सफेद टी-शर्ट के साथ टोपी पहने हुए पकड़ा गया था. जॉन अब्राहम भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. इस दौरान वह कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने काली पतलून और काली टी-शर्ट के साथ काली टोपी भी पहनी हुई थी. वहीं, सलमान खान के माता-पिता भी वोट डालने पहुंचे. सलीम खान और सलमा खान एक साथ नजर आए. सलीम खान अपनी पत्नी सलमा का हाथ पकड़कर पोलिंग बूथ के अंदर गए.
आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्त भी वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर निशान दिखाती नजर आईं. सचिन तेंदुलकर भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. सभी ने मीडिया के सामने पोज भी दिए. सुनील शेट्टी ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोट डाला और कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए. दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे भी वोट डालने पहुंचीं. 87 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने भारतीय नागरिक होने का दायित्व निभाया. सितारों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुंबई में कई सितारे रहते हैं, ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन से सितारे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचते हैं.
Also read…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…