Kapil Shama से लेकर Bharti Singh तक, करोड़ों में खेले हैं ये कॉमेडियंस

नई दिल्ली : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जितनी वैल्यू एक अभिनेता या अभिनेत्री की होती है उतनी ही वैल्यू कॉमेडियन की भी होती है. हालांकि एक समय था जब इंडस्ट्री में केवल मुख्य किरदारों को ही अधिक पूजा जाता था लेकिन विगत कुछ वर्षों में हंसाने गुदगुदाने कॉमेडियंस की लोकप्रियता में भी भारी उछाल आया है. आइए आज आपको बताते हैं कि कपिल शर्मा से लेकर भारती सिंह तक इन कॉमेडियंस की कितनी है नेटवर्थ.

कपिल शर्मा

सबसे पहले बात करते हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की. कपिल शर्मा का नाम हाल की वर्षों में कुछ अधिक चर्चा में रहा है. उन्हें ये कामयाबी उनके शो कॉमेडी नाइट्स से मिली है. आज भारत के सबसे सक्सेसफुल कॉमेडियंस में उनका नाम सबसे ऊपर ही आता है. नेटवर्थ की बात करें तो कपिल की टोटल नेटवर्थ 245 करोड़ है.

भारती सिंह

निजी जीवन से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक भारती सिंह हमेशा छाई रहती हैं. उनका नाम उन चुनिंदा कॉमेडियंस में से है जिन्होंने टीवी से शुरुआत की और आज वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. भारती की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ है.

सुनील ग्रोवर

कपिल के ही साथ उन्हीं के शो से अगर किसी कॉमेडियन को सराहना मिली तो वह हैं सुनील ग्रोवर. आज भी उनके फैंस उनकी एक्टिंग कम कॉमेडी के कायल हैं और उन्हें टीवी की दुनिया में देखना चाहते हैं. कुल नेटवर्थ की बात करें तो सुनील ग्रोवर की कुल नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये के आस पास ही है.

जॉनी लीवर

अगर किसी कॉमेडियन ने हमें अपनी कॉमेडी टाइमिंग से फिल्मों में हंसाया है तो वह और कोई नहीं बल्कि जॉनी लीवर हैं. शायद ही भारत में ऐसा कोई होगा जिसे जॉनी लीवर की कॉमेडी पसंद ना आती हो. आज इसी कारण उनकी नेटवर्थ भारत के सबसे अमीर कॉमेडियंस में से एक है जो करीब 227 करोड़ है.

परेश रावल

वैसे तो परेश रावल का नाम बेहतरीन एक्टर्स में लिया जाना चाहिए लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग भी किसी कॉमेडियन से कम नहीं होती है. उन्होंने इंडस्ट्री को कई इस मास्टरपीस भी दिए हैं जिन्हें दशकों तक याद किया जाएगा. आज उनकी लोकप्रियता की बदौलत ही उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ है।

राजपाल यादव

कॉमेडी की दुनिया में राजपाल यादव भी इस कॉमेडियन हैं जिन्हें नापसंद करने की किसी के पास कोई वजह नहीं है. वह अपनी परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग से भी ज़्यादा अपने एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज से हंसाते नज़र आते हैं. आज उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ की है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Bharti SinghComedian Networthhindi newsJohnny leverKapil Shama से लेकर Bharti Singh तकkapil sharmaNews in HindiPopular ComediansRampal YadavSunil Groverकपिल शर्माकरोड़ों में खेले हैं ये कॉमेडियंसकॉमेडियन नेटवर्थजॉनी लीवरपॉपुलर कॉमेडियनभारती सिंह"रामपाल यादवसुनील ग्रोवर
विज्ञापन