• होम
  • मनोरंजन
  • फ्लॉप से ब्लॉकबस्टर तक, ये डायरेक्टर 2026 में लाने वाले हैं सबसे बड़ा भूचाल

फ्लॉप से ब्लॉकबस्टर तक, ये डायरेक्टर 2026 में लाने वाले हैं सबसे बड़ा भूचाल

बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का जब नाम सामने आता है तो भव्य सेट्स पर इमोशन्स की लेयर छा जाती है। ऐसा उनके कई प्रोजेक्ट्स में देखा गया है की वो एक शानदार डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में फिल्म तो बहुत सारी बनाई। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जहाँ उनका दाव गलत साबित हुआ। जिसकी वजह से बड़े स्टार्स के साथ आईं उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से गिर गईं।

Sanjay Leela Bhansali
inkhbar News
  • February 24, 2025 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली लगभग 2 साल के दशकों से भी ज्यादा समय से कई फिल्म बना चके हैं। उन्होंने अपने करियर में फिल्म तो बहुत सारी बनाई। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जहाँ उनका दाव गलत साबित हुआ। जिसकी वजह से बड़े स्टार्स के साथ आईं उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से गिर गईं।

बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का जब नाम सामने आता है तो भव्य सेट्स पर इमोशन्स की लेयर छा जाती है। ऐसा उनके कई प्रोजेक्ट्स में देखा गया है की वो एक शानदार डायरेक्टर रहे हैं। उनकी वजह से कई स्टार्स का करियर भी सुपरहिट हुआ है। परन्तु कुछ बड़े स्टार्स के साथ उनकी कुछ फिल्म ऐसी भी थी जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी थी और जिनकी वजह से उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ा। संजय लीला भंसाली के 62 वें जन्मदिन के दिन जानेंगे एक डायरेक्टर कितना सक्सेसफुल रहा।

देश की सबसे महंगी वेब सीरीज

संजय लीला भंसाली अपना सारा काम परफेक्ट तरीके से करना पसंद करते हैं। उनका विजन और सेट्स की भव्यता सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है। संजय की 2024 में हीरामंडी वेब सीरीज को फैंस ने बहुत पसंद किया। दुनियाभर में देखी गई सीरीज सेट की भव्यता से लेकर कास्टिंग तक सब परफेक्ट रहा। ये देश की अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज रही।

म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं भंसाली

संजय लीला भंसाली की कला को पहचान पाना इतना भी आसान नहीं हैं। दुनिया को काल्पनिक भव्यता का नजारा दिखाने वाले संजय लीला भंसाली संगीत की भी गहरी समझ रखते हैं। इसी वजह से एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। उन्हें तो फिल्मों में संगीत देने के लिए नेशनल अवॉर्ड्स तक से नवाजा गया है। वे इंडस्ट्री के एकलौते ऐसे कलाकार हैं जिन्हें बेस्ट फिल्म के साथ ही बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किय गया है।

संजय का फ्यूचर प्लान

साल 2026 में संजय कुछ नया फिल्म लाने का सोच रहे है। फिल्म का नाम है लव एंड वॉर। जिसमें वह विक्की कौशल और रणबीर कपूर को एक साथ कास्ट करेंगे। जानकारी के मुताबिक बता दें संजय 2026 में मन बैरागी फिल्म को भी लाने का सोच रहे है।