मुंबई: बॉलीवुड में स्टार किड्स के डेब्यू पर हर किसी की नजर है. बता दें कि सितारों के चाहने वालों से लेकर इंडस्ट्री के अंदर के लोग भी अगली पीढ़ी को लेकर उत्सुक हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में कई स्टार किड्स पर्दे पर आये है और बहुत कम दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सके है. बता दें कि इस साल भी कई स्टार किड्स अपना जलवा पर्दे पर दिखाने के लिए बेहद बेताब हैं और आने वाले दिनों में फिल्मी परिवारों के बहुत से बच्चे अभिनय की दुनिया में कदम रखते हुए नजर आने वाले हैं.
हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म गदर 2 देने वाले अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल पर्दे पर उतरने के लिए तैयार हैं. बता दें कि राजवीर की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. हालांकि इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन अवनीश बड़जात्या ने किया है. जो सूरज बड़जात्या के बेटे हैं और इस फिल्म से डायरेक्टोरियल से डेब्यू करने वाले है.
जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इसके पहले कास्ट के परिचय वीडियो ने पहली ही झलक में बहुत तारीफें बटोर ली थीं. साथ ही इसमें सबसे ज्यादा तीन नाम चर्चित हुए हैं. जिनमें से एक नाम शाहरुख खान की बेटी ‘सुहाना खान’ का है. बता दें कि शाहरुख के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं.
बता दें कि सुहाना खान की तरह ही एक बड़ा नाम लेट अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी ‘खुशी कपूर’ का भी है. हालांकि खुशी भी ‘द आर्चीज’ से डेब्यू के लिए तैयार हैं. बता दें कि खुशी कपूर ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग सीखी है और ऐसे में खुशी से दर्शकों की उम्मीदें बहुत बढ़ गयी है.
हालाकिं इसके अलावा भी और भी बहुत से स्टार किड्स बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में डेब्यू करने वाले है , जैसे- अलीजेह अग्निहोत्री, अगस्त्य नंदा, पश्मीना रोशन , इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर , जुनैद खान , पलोमा ठकेरिया ढिल्लों है.
Mission Raniganj: अक्षय कुमार संग परिणीति चोपड़ा आएंगी नज़र, फिल्म का पहला गाना रिलीज
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…