Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Star Kids Debut: फ़िल्मी दुनिया में जल्द ही डेब्यू करेंगे ये 10 स्टार किड्स, जानें लिस्ट में कौन से नाम है शामिल

Star Kids Debut: फ़िल्मी दुनिया में जल्द ही डेब्यू करेंगे ये 10 स्टार किड्स, जानें लिस्ट में कौन से नाम है शामिल

मुंबई: बॉलीवुड में स्टार किड्स के डेब्यू पर हर किसी की नजर है. बता दें कि सितारों के चाहने वालों से लेकर इंडस्ट्री के अंदर के लोग भी अगली पीढ़ी को लेकर उत्सुक हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में कई स्टार किड्स पर्दे पर आये है और बहुत कम दर्शकों के दिलों में अपनी जगह […]

Advertisement
Star Kids Debut:
  • October 3, 2023 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड में स्टार किड्स के डेब्यू पर हर किसी की नजर है. बता दें कि सितारों के चाहने वालों से लेकर इंडस्ट्री के अंदर के लोग भी अगली पीढ़ी को लेकर उत्सुक हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में कई स्टार किड्स पर्दे पर आये है और बहुत कम दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सके है. बता दें कि इस साल भी कई स्टार किड्स अपना जलवा पर्दे पर दिखाने के लिए बेहद बेताब हैं और आने वाले दिनों में फिल्मी परिवारों के बहुत से बच्चे अभिनय की दुनिया में कदम रखते हुए नजर आने वाले हैं.

राजवीर देओल

हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म गदर 2 देने वाले अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल पर्दे पर उतरने के लिए तैयार हैं. बता दें कि राजवीर की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. हालांकि इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन अवनीश बड़जात्या ने किया है. जो सूरज बड़जात्या के बेटे हैं और इस फिल्म से डायरेक्टोरियल से डेब्यू करने वाले है.

The Archies: 100 दिन बाद रिलीज होगी सुहाना खान की पहली फिल्म, सामने आई 'द  आर्चीज' स्टार कास्ट की लेटेस्ट फोटो - Suhana khan Khushi Kapoor debut film  The Archies will be
सुहाना खान

जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इसके पहले कास्ट के परिचय वीडियो ने पहली ही झलक में बहुत तारीफें बटोर ली थीं. साथ ही इसमें सबसे ज्यादा तीन नाम चर्चित हुए हैं. जिनमें से एक नाम शाहरुख खान की बेटी ‘सुहाना खान’ का है. बता दें कि शाहरुख के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं.

खुशी कपूर

बता दें कि सुहाना खान की तरह ही एक बड़ा नाम लेट अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी ‘खुशी कपूर’ का भी है. हालांकि खुशी भी ‘द आर्चीज’ से डेब्यू के लिए तैयार हैं. बता दें कि खुशी कपूर ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग सीखी है और ऐसे में खुशी से दर्शकों की उम्मीदें बहुत बढ़ गयी है.

हालाकिं इसके अलावा भी और भी बहुत से स्टार किड्स बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में डेब्यू करने वाले है , जैसे- अलीजेह अग्निहोत्री, अगस्त्य नंदा, पश्मीना रोशन , इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर , जुनैद खान , पलोमा ठकेरिया ढिल्लों है.

Mission Raniganj: अक्षय कुमार संग परिणीति चोपड़ा आएंगी नज़र, फिल्म का पहला गाना रिलीज

Advertisement