लड़कियां मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया में आ तो जाती हैं लेकिन यहां पर उनका शोषण किसी से छुपा हुआ नहीं है। पहचान दिलाने के नाम पर उन्हें सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है।
नई दिल्ली। फैशन की चकाचौंध में अंधी होकर लड़कियां मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया में आ तो जाती हैं लेकिन यहां पर उनका शोषण किसी से छुपा हुआ नहीं है। पहचान दिलाने के नाम पर उन्हें सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है। फैशन शो दिलवाने के नाम पर डिजाइनर से लेकर गॉडफादर तक सब अपनी मर्जी से उन लड़कियों के साथ रेप करते हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जब हेमा कमेटी की रिपोर्ट आई तो इसके बाद कई मॉडलों ने भी अपनी कहानी सामने लाकर रख दी।
मॉडलों की माने तो कम उम्र की लड़कियां यहां एक समय पर एक या दो नहीं बल्कि सारे भेड़ियों के बीच में घिरी रहती है। जिसका जैसा मन होता है वैसा कहता है और उनकी बात माननी पड़ती है। कई मॉडल्स का कहना है कि बिना गॉड फादर के यहां टिकना असंभव है। पावरफुल गॉड फादर हो तो आपके ऊपर कोई हाथ नहीं डालेगा लेकिन वो आपके साथ जब मन हो संबंध बनाएगा।
मॉडलिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली एक स्काउट का कहना है कि लड़कियां लेकर आती हैं। वो ठीक ठाक दिखने वाली मॉडल्स को लेकर जाती हैं। वहाँ मौजूद डिजायनर से लेकर अन्य लोग उन्हें सिर से पाँव तक टटोलते हैं। पसंद आ जाती हैं तो सुनसान अपार्टमेंट में मीटिंग्स के लिए बुलाते हैं। ज्यादातर मॉडल्स का इंडस्ट्री में आने के 2 महीने के अंदर कई बार उनका रेप हो चुका होता है। इसे म्युचुअल इंटिमेसी रेप कहा जाता है।
जिसके सामने झुकती है दुनिया, CM योगी ने नहीं दिया भाव, महाकुंभ में देखता रह गया अंबानी परिवार!
उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, पार्टी के साथ यह नेता कर गए बगावत, महाराष्ट्र में हो गया खेला