Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब्दू से लेकर स्टेन तक… जानिए Bigg Boss 2022 के कंटेस्टेंट्स की कुल कमाई

अब्दू से लेकर स्टेन तक… जानिए Bigg Boss 2022 के कंटेस्टेंट्स की कुल कमाई

BiggBoss 16 Contestants Net Worth: सलमान खान और कलर्स के चाहने वाले बिग बॉस का बेसबरी से इंतज़ार करते हैं। कई अदाकार जो लोगों के बीच खासा मशहूर हैं या जो लंबे समय तक इंडस्ट्री में रहने के बाद भी कामयाबी की राह तक रहे हैं, उन्हें शो में बुलाया जाता है। शो में कई […]

Advertisement
अब्दू से लेकर स्टेन तक… जानिए Bigg Boss 2022 के कंटेस्टेंट्स की कुल कमाई
  • January 2, 2023 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

BiggBoss 16 Contestants Net Worth: सलमान खान और कलर्स के चाहने वाले बिग बॉस का बेसबरी से इंतज़ार करते हैं। कई अदाकार जो लोगों के बीच खासा मशहूर हैं या जो लंबे समय तक इंडस्ट्री में रहने के बाद भी कामयाबी की राह तक रहे हैं, उन्हें शो में बुलाया जाता है। शो में कई ऐसे सेलेब्रिटीज आ चुके हैं जिनका करियर ढलान पर था लेकिन इस शो की बदौलत वे फिर से मशहूर हो गए हैं। कई ऐसे होते हैं जो बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं और शोहरत चाहते हैं। ऐसे आइए जानते हैं कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की कुल संपत्ति कितनी है।

 

• अर्चना गौतम

 

अर्चना गौतम ने टीवी शो बिग बॉस 16 में काफी वाकफियत हासिल की है और इस साल फैन्स की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हैं. अर्चना गौतम भी एक राजनेता भी हैं और उनकी कुल संपत्ति 20-21 करोड़ रुपये है।

 

• शिव ठाकरे

 

बता दें, शिव ठाकरे ने बिग बॉस मराठी का दूसरा सीजन जीता था. अभिनेता काफी पॉपुलर हैं और रोडीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। शिव की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ करीब 10-12 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

 

• अंकित गुप्ता

 

साड्डा हक और बालिका वधु जैसे सीरियल्स में काम कर चुके अंकित गुप्ता के लिए साल 2022 खास रहा. भले ही उन्होंने बिग बॉस शो छोड़ दिया लेकिन फैंस को उनका अंदाज़ पसंद आया और उनके जाने से हर कोई हैरान रह गया। अंकित गुप्ता एक सेलिब्रिटी हैं और उनके फॉलोअर्स भी काफी अच्छे हैं। अभिनेता की कुल संपत्ति 42-45 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।

• अब्दू रोजिक

 

अब्दु रोजिक की बात करें तो वह बहुत ही पॉपुलर तजाकिस्तानी सिंगर हैं और बिग बॉस 16 की शुरुआत से ही वह लोगों के बीच मश्हूर रह रहे हैं. अब वह भारत में एक जाना पहचाना चेहरा बन गए हैं। हर कोई इस सिंगर की मिठास से आकर्षित होता है। उनकी नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये के करीब है।

 

• निमृत कौर अहलूवालिया

निमृत कौर की बात करें तो छोटी सरदारनी की मशहूर एक्ट्रेस बिग बॉस 16 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जाती हैं. अब्दु रोजिक के साथ भी उनका कनेक्शन काफी अच्छा है. उनकी नेटवर्थ कथित तौर पर 7-10 करोड़ रुपये के बीच है।

 

• प्रियंका चाहर चौधरी

 

कई टीवी सीरीज का हिस्सा रह चुकीं प्रियंका को पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता के साथ कास्ट किया गया है. दोनों को उधरियां टीवी शो में देखा गया था। साथ ही इनकी नेटवर्थ 20-25 करोड़ के बीच कही जाती है.

 

• एम सी स्टेन

देखा जाए तो रैपर एम सी स्टेन ने भी बिग बॉस में काफी आगे तक का सफर तय कर लिया है और उनकी पर्सनालिटी को लोग काफी पसंद नजर आते हैं. वे शो के दिमागदार कंटेस्टेंट्स में से एक हैं साथ ही उनकी नेटवर्थ 15 से 20 करोड़ के बीच में बताई जाती है.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Advertisement