ये हैं फ्री OTT प्लेटफॉर्म! एंटरटेनमेंट के लिए नहीं देना होगा एक भी रुपया

नई दिल्ली : आज टीवी और पर्दे का ज़माना गुजरा हुआ लगता है. क्योंकि इन दिनों ओटीटी प्लेटफ्रॉम का अधिक चलन है. कोरोना काल के बाद यह प्लेटफॉर्म काफी प्रचलित हुआ है. क्योंकि सिनेमा घरों और टीवी को हर जगह साथ लेकर जाना तो आसान है नहीं इसलिए आप अपने एंटरटेनमेंट की सभी चीज़ें अब अपने फ़ोन में कहीं भी साथ लेकर चल सकते हैं. हालांकि कई बार ये प्लान्स काफी महंगे पड़ते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ओटीटी एप्लीकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल फ्री हैं.

एमएक्स प्लेयर

यह एक फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जाएगा. इसमें आप बॉलीवुड फिल्मों से लेकर पाकिस्तानी ड्रामा, तुर्की ड्रामा, हॉलीवुड फिल्में, वेब शोज देख सकते हैं. इसके अलावा ये प्लेटफॉर्म अपना ओरिजनल कंटेंट भी लेकर आता है. आश्रम, क्वीन, नेक्ड और हाई इसके सबसे प्रचलित शोज हैं.

 

एयरटेल एक्सस्ट्रीम

नेटफ्लिक्स और अमेजन की तरह एयरटेल यूजर एयरटेल बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्में बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा यहां आप लाइव टीवी शोज भी देख सकते हैं. मोबाइल, टेबलेट के अलावा कॉमकास्ट के जरिए यह टीवी से भी जुड़ जाता है.

सोनी लिव

दर्शक सोनी के सभी चैनलों को यहां मुफ्त में देख सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्स प्रेमियों के लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. सोनी लिव लगातार अपने ओरिजनल और हिट कंटेंट दर्शकों तक पहुंचा रहा है. इनमें स्कैम 1992, अवरोध और जेएल 50 को सबसे ज़्यादा प्यार मिला है.

जियो सिनेमा

इस प्लेटफॉर्म को जियो यूजर्स पूरी तरह से फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको तमाम टीवी शोज बाद में या लाइव देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म में अपनी वॉच-लिस्ट तैयार करने के अलावा इसे डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया जाता है.

वूट

ये प्लेटफॉर्म फ्री ऑन डिमांड है. यूजर इसके ऐप की मदद से वायकॉम 18 के सभी चैनल जैसे, कलर्स, एमटीवी, निक्कलोडियन और वाइस देख सकता है. टीवी शोज के अलावा यहां आपको कन्नड़, हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषाओं की फिल्में देखने का ऑप्शन मिलता है.

हॉटस्टार

भारत के सबसे पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक हॉटस्टार पर आप ड्रामा शोज और लेटेस्ट फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. साल 2015 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्ट्रीमिंग के बाद से हॉटस्टार के यूजर्स में इजाफा हुआ था. क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल को भी यहां हर साल स्ट्रीम किया जाने लगा. ऐसा करने से इसकी डिमांड लगातार बढ़ती गई. अब ये प्लेटफॉर्म फ्री और पैड कंटेंट प्रोवाइड करता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

apps free in indiabest free ott platforms in indiabest ott in indiabest ott platforms in indiafree guy ott platform in indiaFree Netflixfree ott appsfree ott apps in indiafree ott platformsfree ott platforms in india 2022free ott platforms in india like mx playerfree ott subscriptionlist of free ott platforms in indianetflix freeott platform in indiatop 10 free ott platforms in indiawhich ott platform is best in indiazee5 free subscriptionये हैं फ्री OTT प्लेटफॉर्म! एंटरटेनमेंट के लिए नहीं देना होगा एक भी रुपया
विज्ञापन