मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। उनमे से एक है कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी, जो बीते दिन हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई। फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही ये सुर्ख़ियों में आ गई थी। चूँकि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है तो जानते हैं फिल्म की imdb रेटिंग।
कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी को सिर्फ क्रिटिक्स की और से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है, बल्कि दर्शकों को भी फिल्म बेहद पसंद आई। कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस ने सबको सरप्राइज कर दिया है। बात करे फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की तो फ्रेडी को 8.8 रेटिंग मिली है। फ्रेडी को कुल 9247 वोट्स मिल चुके हैं। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग से तो साफ़ है कि फ्रेडी ने दर्शकों के दिल में जादू कर दिया। IMDb एक काफी फेमस अंतराष्ट्रीय Movies Rating Website है, जिसमें मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो को रेटिंग दी जाती है। कोई भी User IMDb Website पर जाकर फिल्म को रेटिंग नही दे सकता है उसके लिए पहले उसे IMDb Website पर अपना एकाउंट बनाना जरुरी होता है।
फिल्म की कहानी की शुरुआत ‘डेंटिस्ट फ्रेडी जिनवाला’ (कार्तिक आर्यन) से शुरू होती है, जो अकेला है। कार्तिक के साथ उसका एक दोस्त है हार्डी, जो कि एक कछुआ है। फ्रेडी शादी करना चाहता है, लेकिन वह सबसे अलग होता है। दरअसल चाइल्डहुड ट्रॉमा के वजह से ना तो उसकी गर्लफ्रेंड बनती है और ना ही उसकी शादी हो पाती है। तभी कार्तिक की मुलाकात होती है ‘कैनाज ईरानी’ (अलाया एफ) से, जो पहले से शादीशुदा होती है। साथ ही उसका पति उसे बेहद मारता भी है।
फ्रेडी को कैनाज से प्यार हो जाता है। जब फ्रेडी कैनाज को प्रोपोज़ करता है तो वो भी उसे रिजेक्ट कर देती है। कैनाज कहती है वो पहले से शादीशुदा है, इसलिए वह उससे शादी नहीं कर सकती है। फ्रेडी कैनाज के प्यार में उसके पति की जान ले लेता है। तभी फ्रेडी को पता चलता है कि कैनाज उससे प्यार नहीं करती बल्कि वो तो किसी और से प्यार करती है। कैनाज ने अपने फायदे के लिए फ्रेडी का इस्तेमाल किया होता है। अब आगे की कहानी जानने के लिए तो फिल्म देखना जरुरी है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…