Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fraud Saiyaan Trailer: अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की फिल्म फ्रॉड सैंया का मजेदार ट्रेलर रिलीज, बोल्ड सीन के साथ डबल मीनिंग डायलॉग की भरमार

Fraud Saiyaan Trailer: अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की फिल्म फ्रॉड सैंया का मजेदार ट्रेलर रिलीज, बोल्ड सीन के साथ डबल मीनिंग डायलॉग की भरमार

Fraud Saiyaan Trailer: अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रही है. 18 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही फिल्म में अरशद वारसी जिस खेल के खुद को बादशाह समझते थे अब उसी खेल में किसी और ने उन्हें मात दे दी है.

Advertisement
arshad warsi and saurabh shukla starrer fraud saiyaan trailer released
  • December 28, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अरशद वारसी एक बार फिर अपने कॉमेडी अवतार में वापस लौट आए है. फिल्म फ्रॉड सैंया के जरिए अरशद वारसी दर्शकों को हंसाने को मजबूर कर देंगे. और उनकी इस कॉमेडी में साथ देने आए है एक्टर सौरभ शुक्ला. फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और अरशद वारसी के साथ मिलकर सौरभ शुक्ला भी फुल कॉमेडी जोन में घुस गए है. फिल्म में अरशद वारसी और एक्ट्रेस सारा लोरन लीड रोल में है जिनकी शादी हो चुकी है.

लेकिन अरशद वारसी एक नहीं बल्कि पांच पांच शादी करते हुए नजर आ रहे है. शादी करके अपनी बीवी से पैसा वसूली कर रहे है. लेकिन तभी एंट्री होती है सौरभ शुक्ला की जो अरशद वारसी उर्फ भोला के इस खेल में उसे अपना पार्टनर बनाने के लिए कहता है. अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की मजेदार जोड़ी एक बार फिर फैन्स को हंसाने आ गई है. दोनों इससे पहले फिल्म जॉली एल.एल.बी में नजर आई जिसमें इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के हिट गाने छम्मा छम्मा का हॉट वर्जन भी नजर आएगा. नए वर्जन के साथ बना छम्मा छम्मा गाने में सेक्सी एक्ट्रेस एली अवराम अपनी हॉटनेस का जलवा दिखा रही है. सौरभ श्रीवास्तव डायरेक्टेड और प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म 18 अगले साल 18 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. फ्रॉड सैंया के अलावा अरशद वारसी अगले साल फिल्म टोटल धमाल में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.

Elli Avram Chamma Chamma Song Released: उर्मिला मातोंडकर के बाद छम्मा-छम्मा सॉन्ग पर यूपी-एमपी हिला रही हैं एली अवराम

Elli AvrRam Chamma Chamma Look: उर्मिला मातोंडकर के छम्मा छ्म्मा गाने के बाद एली अवराम के सेक्सी डांस का इंतजार, जल्द यूट्यूब पर होगा रिलीज

Tags

Advertisement