Fraud Saiyaan First Poster: अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म फ्रॉड 'सैंया' का पहला पोस्टर दर्शकों के सामने आ गया है, इस फिल्म की कहानी शादी-विवाहों में ठगी के उपर आधारित है. अरशद वारसी इस फिल्म में कई शादी करते हैं. यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी और कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए इसमें सौरभ शुक्ला भी हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म फ्रॉड ‘सैंया’ का पहला पोस्टर आ गया है. इस पोस्टर को ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्टर में अरशद वारसी दुल्हा बनकर बैठे हुए हैं और पीछे से कई दुल्हन उन्हें खींच रही हैं. वहीं अरशद काफी खुश दिख रहे हैं और उनकी बगल में सौरभ शुक्ला भी बैठे हुए है. फिल्म के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगा जा सकता है कि वह शादी के नाम पर लडकियों से ठगी करते होंगे. इसके साथ ही पोस्टर के उपर लिखा हुआ है कि सारे मर्द कमीने नहीं होते हैं वहीं नहीं पर कट भी लगा हुआ है जिसे आप सारे मर्द कमीने होतो हैं इस तरह से भी पढ़ सकते हैं.
इस फिल्म का डॉयरेक्शन सौरभ श्रीवास्तव कर रहे हैं और दिशा प्रकाश झा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म फ्रॉड सैंया 18 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में सारा लोरेन भी हैं.
इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बोपाल में हुई है, अरशद वारसी एक बार फिर से दर्शको को हंसाते नजर आएंगे. वह फिल्म में सात बार शादी करेंगे जो कि उनकी पिछली पत्नियों को पता नहीं होगा. बता दें कि अरशद वारसी को आखिरी बार पर्दे पर रोहित शेट्टी के डॉयरेक्शन में बनी गोलमाल अगेन में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
Arshad Warsi, Saurabh Shukla and Sara Loren… First look poster of #FraudSaiyaan… Directed by Sourabh Shrivastava… Produced by Disha Prakash Jha and Kanishk Gangwal… 18 Jan 2019 release… Prakash Jha Productions presentation. pic.twitter.com/JreR0g28HK
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2018