Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fraud Case Summoned : शिल्पा शेट्टी, उनकी माँ और बहन शमिता शेट्टी की बढ़ी मुसीबतें, धोखाधड़ी मामले में समन

Fraud Case Summoned : शिल्पा शेट्टी, उनकी माँ और बहन शमिता शेट्टी की बढ़ी मुसीबतें, धोखाधड़ी मामले में समन

Fraud Case Summoned  नई दिल्ली, Fraud Case Summoned  एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी,उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के लिए समन जारी किया गया है. तीनों पर एक बिज़नेस मेन ने 21 लाख रूपए का कर्ज़ा न चुकाने का आरोप लगाया है. 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की […]

Advertisement
Fraud Case Summoned
  • February 13, 2022 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Fraud Case Summoned 

नई दिल्ली, Fraud Case Summoned  एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी,उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के लिए समन जारी किया गया है. तीनों पर एक बिज़नेस मेन ने 21 लाख रूपए का कर्ज़ा न चुकाने का आरोप लगाया है.

21 लाख की धोखाधड़ी का मामला

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें कम होती नज़र नहीं आती. जहां ख़बरों के अनुसार शिल्पा शेट्टी, उनकी माँ सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी के खिलाफ व्यवसायी शिकायत के बाद अब अंधेरी कोर्ट ने समन जारी कर दिया है. जहाँ तीनों को कोर्ट के सामने 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें, एक बिज़नेस मैन द्वारा उनपर 21 लाख रूपए का व्यावसायिक ऋण न चुकाने का आरोप लगाया गया है. ये आरोप एक मोबाईल एजेंसी के मालिक द्वारा लगाया गया है. जिसमें अभिनेत्री के परिवार के खिलाफ कथित तौर पर ‘मेसर्स वाई एंड ए लीगल’ नामक कानूनी फर्म के तहत शिकायत की गयी है.

पिता ने लिया लोन मुसीबत में बेटी और बीवी

शिल्पा शेट्टी,उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी पर 21 लाख रुपये का लोन न चुकाने पर मामला है. यह मामला कोर्ट में चल रहा है, दरअसल शिल्पा और शमिता के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 21 लाख रुपये का लोन लिया था. इस मामले में परहद आमरा नाम के एक बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में उनसे लोन लिया था और जनवरी 2017 तक उन्हें लोन चुकाना था,लेकिन अब शिल्पा, शामिता और उनकी मां सुनंदा लोन चुकाने से मना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement