नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को रिलीज़ हुए चार दिन हो चुके हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. फिल्म के सामने बॉयकॉट और बैन की मांग के साथ-साथ अक्षय कुमार की रक्षाबंधन एक बड़ी चुनौती थी. इन सभी चुनौतियों के बाद भी फिल्म का कलेक्शन काफी धीमा दिखाई दे […]
नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को रिलीज़ हुए चार दिन हो चुके हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. फिल्म के सामने बॉयकॉट और बैन की मांग के साथ-साथ अक्षय कुमार की रक्षाबंधन एक बड़ी चुनौती थी. इन सभी चुनौतियों के बाद भी फिल्म का कलेक्शन काफी धीमा दिखाई दे रहा है. हालांकि धीमे ही सही फिल्म आएगी बढ़ रही है. आइए बताते हैं चौथे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.
सोशल मीडिया से लेकर जमीन पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कई बार विरोध किया गया. लेकिन इन सबके बाद भी फिल्म रिलीज़ हुई और अब फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. फिल्म 11.7 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की वहीं अगले ही दिन गिरावट के साथ फिल्म का कलेक्शन लगभग 7.26 करोड़ रहा. हालांकि वीकेंड का असर भी देखने को मिला और फिल्म ने तीसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया था. अब लाल सिंह चड्ढा की चौथे दिन की कमाई लगभग 10 करोड़ रुपये की रही. कुल मिलाकर फिल्म ने चार दिनों में 37.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
ऑस्कर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है. वीडियो में फॉरेस्ट गम्प और लाल सिंह चड्ढा के सीन्स दिखाई दे रहे हैं. इसके कैप्शन ने आमिर की फिल्म की तारीफ की गई है. वीडियो के साथ एक मैसेज शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, ‘रॉबर्ट जेमेकिस और एरिक रोथ की लिखी कहानी जिसमें एक आदमी अपनी उदारता से सब लोगों का दिल जीत लेता है, इसका अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने इंडियन अडैप्शन लाल सिंह चड्ढा फिल्म बनाई। लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान लीड रोल में हैं, वहीं ओरिजनल वाली में टॉम हैंक्स ने इस किरदार को निभाया।’
इस कैप्शन में आगे लिखा है, ‘1994 में फॉरेस्ट गम्प को ऑस्कर के 13 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया था जिसमें 6 बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, फिल्म एडिटिंग, बेस्ट पिक्चर, विजुअल इफेक्ट्स और अडैप्टेड स्क्रीनप्ले शामिल हैं।’ इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूज़र्स आमिर खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालाँकि फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नज़र नहीं आ रहा है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना