देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनता अनुपम खैर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं खबर है कि हाल ही में आई फिल्म‘लिप्सटिक अंडर माय बुरका’में नजर आई एक अभिनेत्री इस फिल्म में प्रियंका गांधी का किरदार निभाएंगी.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में बड़ी-बड़ी हस्तियों के जीवन पर कई बड़ी फिल्में बन चुकी हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनता अनुपम खैर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं खबर है कि हाल ही में आई फिल्म‘लिप्सटिक अंडर माय बुरका’में नजर आई आहना कुमरा इस फिल्म में प्रियंका गांधी का किरदार निभाएंगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आहना के लुक में पूरी तरह से बदलकर प्रियंका गांधी की तरह बनाने की कोशिश की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना संजय बारू का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी निर्माता हंसल मेहता ने खुद लिखी है. इस फिल्म की स्क्रीन प्ले मयंक तिवारी ने लिखा है. अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, अनुपम खैर ने फिल्म के बारे में कहा है कि अपने समय के किसी खास शख्स की तरह किरदार निभाना काफी बहुत ही मुश्किल काम होता है. क्योंकि इसमें तुलना काफी की जाती है, हालांकि, मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं.
अभिनेत्री आहना कुमरा
https://www.instagram.com/p/Bgc2j4ugGRQ/?utm_source=ig_embed
बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर आधारित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर बन रही फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत 31 मार्च से शुरु हो जाएगी. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ किताब साल 2014 में आई थी. इसे साल 2004 से 2008 तक उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखा है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी कई अहम बातों का इसमें खुलासा किया है. फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे हैं और सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे चिदंबरम- मनमोहन सिंह ने गरीबी घटाई, BJP ने बढ़ाई