Advertisement

MBG : फवाद खान संग पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Wasim Akram करेंगे फिल्म, पहला लुक आउट

नई दिल्ली : फवाद खान की अगली फिल्म MBG की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. मंगलवार 6 सितंबर को फवाद खान ने अपने इंस्टा अकाउंट से फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है. जहां फिल्म में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी दिखाई दे रहे हैं. वसीम अकरम को सिनेमा में देख […]

Advertisement
MBG : फवाद खान संग पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Wasim Akram करेंगे फिल्म, पहला लुक आउट
  • September 6, 2022 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : फवाद खान की अगली फिल्म MBG की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. मंगलवार 6 सितंबर को फवाद खान ने अपने इंस्टा अकाउंट से फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है. जहां फिल्म में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी दिखाई दे रहे हैं. वसीम अकरम को सिनेमा में देख कर फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. जहां इस फिल्म के पहले लुक ने सभी को सरप्राइज कर दिया है.

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम को एक्टिंग फील्ड में देखने के लिए अब फैंस काफी उत्सुक हैं. पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म MBG से वसीम अकरम अपना डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होने जा रही है. पकिस्तान के सुपर स्टार फवाद खान के इस प्रोजेक्ट को फैसल कुरैशी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का टीज़र 9 सितंबर को सुबह 10 बजे सामने आएगा. हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी इस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म के पहले लुक से दर्शकों में उत्साह साफ देखा जा सकता है.

पहले भी वसीम ने फेस किया है कैमरा

फिल्म MBG यानी मनी बैक गारंटी के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक मास्क देखा जा सकता है जिसके दोनों ग्लासेज में फवाद खान और वसीम नज़र आ रहे हैं. इसमें दोनों का लुक थोड़ा अलग है. बात करें क्रिकेटर वसीम अकरम की तो उनके लिए कैमरे को फेज करना नया नहीं होगा. लॉलीवुड यानी पाकिस्तानी सिनेमा में MBG उनकी पहली फिल्म जरूर है, मगर इससे पहले वे बतौर गेस्ट और होस्ट कई पाकिस्तानी शोज़ में दिखाई दिए हैं.

क्रिकेटर के अलावा अब उनका एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमाना कितना सफल होगा ये देखने वाली बात है. फवाद खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं जिसमें से पहला पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ है. इस फिल्म में फवाद खान के साथ माहिरा खान नज़र आने वाली हैं.

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement