Advertisement

Shoaib-Sania: सानिया से तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने की सना जावेद से तीसरी शादी

मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने दोबारा शादी कर ली है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की खबर खुद शोएब ने प्रकाशित की और पुष्टि की है. ये घटना उस वक्त हुई थी जब शोएब और सानिया के तलाक की खबरें आई थीं. एक समारोह में शोएब और सना […]

Advertisement
Shoaib-Sania: सानिया से तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने की सना जावेद से तीसरी शादी
  • January 20, 2024 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने दोबारा शादी कर ली है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की खबर खुद शोएब ने प्रकाशित की और पुष्टि की है. ये घटना उस वक्त हुई थी जब शोएब और सानिया के तलाक की खबरें आई थीं. एक समारोह में शोएब और सना का निकाह हुआ. बता दें कि शोएब क्रिकेट की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन सना मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी हैं. वो एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी अभिनेता हैं.

सानिया ने क्रिप्टिक पोस्ट किया साझा

दरअसल, सानिया ने बुधवार को क्रिप्टिक पोस्ट किया और शोएब मलिक के तलाक की घोषणा की. साथ ही सानिया ने लिखा “शादी कठिन है, तलाक कठिन है, अपना कठिन चुनें”. मोटापा कठिन है, और फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें. वो चुनें जो आपके लिए कठिन हो, कर्ज लेना कठिन है, आर्थिक रूप से स्वस्थ रहना कठिन है, और अपने लिए कुछ चयन करना बहुत कठिन है. बता दें कि जिंदगी कभी आसान नहीं होती. ये हमेशा कठिन होता है, लेकिन हम कठिन होना चुन सकते हैं. हालांकि सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो स्टोरी साझा किया, उसमें लिखा है, ” जो भी चुने बुद्धिमानी से चुनें”.

कौन हैं Sania Mirza की सौतन? जिसने Shoaib Malik को बनाया हमसफरबता दें कि शोएब और सना के बीच डेटिंग की खबरें बहुत पहले से ही सामने आ रही थीं, लेकिन शोएब ने हाल ही में सना को उनके जन्मदिन पर विश भी किया, और शोएब ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे बडी! इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सना के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी.

शोएब मलिक ने की सना जावेद से तीसरी शादी

बता दें कि क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने अभिनेत्री सना जावेद से शादी की, जो पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं, और ये तस्वीरें ऐसे वक्त पर सामने आई हैं. जब शोएब औऱ सानिया के बीच तलाक की खबरें जोरों पर हैं. दरअसल मुस्लिम धर्म में चार तक शादियां करना जायज हैं, तो शोएब मलिक ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने निकाह की जानकारी दे दी है. हालांकि सानिया मिर्जा की ओर से इस पर कुछ भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है.

Shoaib-Sania: तलाक के बाद शोएब मलिक ने फिर से की शादी, जानें कौन है क्रिकेटर नई जीवनसाथी

Advertisement