Advertisement

Salman Khan के सॉन्ग ‘येंतम्मा’ पर नाराज हुए पूर्व क्रिकेटर, कहा-‘हमारे कल्चर का अपमान है…इसे बैन करें’

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के हाल ही में रिलीज गाने ‘येंतम्मा’ को जहां लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सॉन्ग ‘येंतम्मा’ की जमकर आलोचना की है. हाल ही में रिलीज हुआ यह सॉन्ग बॉलीवुड के भाई जान […]

Advertisement
Salman Khan के सॉन्ग ‘येंतम्मा’ पर नाराज हुए पूर्व क्रिकेटर, कहा-‘हमारे कल्चर का अपमान है…इसे बैन करें’
  • April 10, 2023 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के हाल ही में रिलीज गाने ‘येंतम्मा’ को जहां लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सॉन्ग ‘येंतम्मा’ की जमकर आलोचना की है. हाल ही में रिलीज हुआ यह सॉन्ग बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाटी, राम चरण और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया है. बता दें कि इस नए गाने में एक्टर सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश पीली शर्ट और सफेद धोती में साथ डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने को गाया है मशहूर सिंगर विशाल ददलानी और पायल देव ने, साथ ही शब्बीर अहमद ने इसे सॉन्ग को लिखा है.

https://twitter.com/Harmindarboxoff/status/1643173557030060032?s=20

दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने ट्वीटर पर इस सॉन्ग की वीडियो क्लिप को शेयर किया, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान डांस करते नजर आ रहे थे. इसी के चलते लक्ष्मण ने इस ट्वीट में कहा कि यह बहुत ज्यादा अनुचित है और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपमानित भी कर रहा है. यह एक लुंगी नहीं है, बल्कि यह एक धोती है. एक शास्त्रीय वस्त्र जो एक नीच तरीके से दर्शाया जा रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि मंदिर के परिसर में जूते पहन कर…रेटिंग नहीं मिलनी चाहिए.

जानिए क्या कहा लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ?

इस पर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने रिप्लाई देते हुए कहा कि आजकल लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं. क्या वे नहीं जानते कि लुंगी और धोती में आखिर क्या फर्क होता है. अगर यह एक फिल्म सेट भी है तो इसे मंदिर के तौर पर दिखाया जा रहा है. फिल्म से संबंधित लोगों को यह समझना चाहिए कि मंदिर के परिसर में जूते नहीं पहन सकते. साथ ही लक्ष्मण ने लिखा कि मैं @CBFC_India से अपील करता हूं कि इस गाने को बैन करने की सोचें”.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

 

Advertisement