Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्वामी ओम ने दिया अजीबोगरीब बयान, इस टीवी एक्ट्रेस को बताया सलमान की गर्लफ्रेंड

स्वामी ओम ने दिया अजीबोगरीब बयान, इस टीवी एक्ट्रेस को बताया सलमान की गर्लफ्रेंड

स्वामी ओम हमेशा से अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी के चलते कई बार उन्हें परेशानियों का सामना बी करना पड़ता है अब ताजा मामला है बॉलीवुड स्टार सलमान खान लेकर, स्वामी ओम ने बताया कि बिग बॉस 10 की ये एक्ट्रेस सलमान की गर्लफ्रेंड है.

Advertisement
swami-om-and-salman-khan
  • April 29, 2018 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुबंई: बिग बॉस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट किसी न किसी बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला है स्वामी ओम को लेकर, स्वामी ओम बिग बॉस 10 के एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जो अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहते थे. अपने गलत व्यवहार के चलते घर से बाहर हो गये स्वामी ओम काफी वक्त से खबरों में नहीं थे. लेकिन एक बार फिर से वह विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. एक चैनल को दिये इंटरव्यू में स्वामी ओम ने दावा किया है कि सलमान खान का दिल टीवी की किसी एक्ट्रेस के लिए धड़कता है. 

बता दें कि स्वामी ओम हमेशा से अपने उटपटांग ब्यान कि वजह से विवादो में रहे हैं. लेकिन अब स्वामी ओम ने सलमान खान और टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर दावा किया है, कि वह सलमान खान कि गर्लफ्रेंड है साथ ही कहा कि अर्शी खान उनकी दूसरी गर्लफ्रेंड हैं और सलमान गुपचुप तरीके से पूरे सीजन उन्हें सपोर्ट करते रहे हैं. स्वामी ओम से जब पूछा गया कि उन्हें कैसे पता चला कि सलमान हिना को डेट कर रहे हैं तो उन्होनें बताया कि उन्हें अपनी तंत्र विद्या से सब पता है.

गौरतलब है कि स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर में महिलाओं को ना सिर्फ अपशब्द कहे, बल्कि टास्क के दौरान प्रतियोगियों पर टॉयलेट फेंकते हुए भी दिखे. इस वजह से उन्हें सलनाम के गुस्से का कई बार शिकार भी होना पडा़ और जब स्वामी ओम की हरकते हद से ज्यादा बढ गई, तो बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया. हम सब जानते हैं कि स्वामी ओम हमेशा से ही अपने उटपटांग बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

Bigg Boss Season 11: बिग बॉस का रंगारंग आगाज, ये हैं इस बार के मेहमान

स्वामी ओम पर SC ने लगाया 10 लाख का जुर्माना, कहा- 34 करोड़ अनुयायियों से ले लो 1-1 रुपए

https://youtu.be/4EsuJo5ZMro

Tags

Advertisement