मुंबई: भारत में विदेशी फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में हॉलीवुड फिल्मों का बाजार देश में बहुत तेजी से बढ़ा है. बता दें कि अधिक-से-अधिक ये फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस में आ रही हैं और दर्शकों का मनोरंजन भी भरपूर कर रही हैं. अब तक 9 हॉलीवुड फिल्में भारत […]
मुंबई: भारत में विदेशी फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में हॉलीवुड फिल्मों का बाजार देश में बहुत तेजी से बढ़ा है. बता दें कि अधिक-से-अधिक ये फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस में आ रही हैं और दर्शकों का मनोरंजन भी भरपूर कर रही हैं. अब तक 9 हॉलीवुड फिल्में भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, और आने वाले सालों में ये संख्या आगे बढ़ती ही जाने वाली है. तो आइए जानें की इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल…..
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ये फिल्म 27 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 227.43 करोड़ था. हालांकि एवेंजर्स फ्रेंचाइजी फिल्मों की देश में बहुत ज्यादा लोकप्रियता है. बता दें कि भारत में इस फिल्म के सुपरहीरोज को बेहद पसंद किया जाता है.
स्पाइडर मैन फिल्म सीरीज में मार्वल की तीसरी फिल्म “स्पाइडर-मैन: नो वे होम” ने अपने कलाकारी से लोगों को काफी चौंका दिया था. बता दें कि भारत में इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. टिकट खिड़की पर फिल्म ने 218.41 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी. ये देश में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म है.
भारत में द जंगल बुक के फैंस बहुत पहले से रहे हैं. यहीं कारण है कि जब इस पर 2016 में नई फिल्म बनी तो भारत में इसने अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि फिल्म का हिंदी वर्जन भारतीय दर्शकों के बीच बहुत हिट रहा है. साथ ही द जंगल बुक ने बहुत से बॉलीवुड दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अपने लाइफटाइम में 188 करोड़ रुपये की कमाए की है.