Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुझे बिठाकर ग्रुप सेक्स देखने को किया मजबूर, एक्ट्रेस के आरोपों से मचा फिल्म इंडस्ट्री में बवाल

मुझे बिठाकर ग्रुप सेक्स देखने को किया मजबूर, एक्ट्रेस के आरोपों से मचा फिल्म इंडस्ट्री में बवाल

नई दिल्ली: मलयालम एक्ट्रेस मीनू ने फिल्ममेकर बालचंद्र मेनन पर आरोप लगाया है. अभिनेत्री ने कहा है कि बालचंद्र ने साल 2007 में उन्हें सेक्सुअल एक्ट देखने के लिए मजबूर किया था. इससे पहले भी मीनू सात अन्य लोगों पर शारीरिक तौर पर अब्यूज करने का आरोप लगा चुकी हैं. बता दें इस लिस्ट में […]

Advertisement
Meenu Munir
  • October 4, 2024 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: मलयालम एक्ट्रेस मीनू ने फिल्ममेकर बालचंद्र मेनन पर आरोप लगाया है. अभिनेत्री ने कहा है कि बालचंद्र ने साल 2007 में उन्हें सेक्सुअल एक्ट देखने के लिए मजबूर किया था. इससे पहले भी मीनू सात अन्य लोगों पर शारीरिक तौर पर अब्यूज करने का आरोप लगा चुकी हैं. बता दें इस लिस्ट में मशहूर एक्टर जयसूत्र का नाम भी शामिल है. मीनू के आरोप को ध्यान में रखते हुए FIR दर्ज की जा चुकी है. मीनू ने अपने इंटरव्यू में हेमा कमेटी की रिपोर्ट के प्रभाव और अपने तजुर्बे के बारे में बात सामने रखी.

कमरे में ले जाकर ग्रुप सेक्स दिखाया गया

मीनू ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में खुलासा किया कि मेनन ने उन्हें साल 2007 में अपने कमरे में जबरदस्ती ग्रुप सेक्स दिखाया. उन्होंने कहा वहां पर और भी कुछ मौजूद थे. जो सबकुछ दोख रहे थे. तीन लड़कियां के साथ फिल्ममेकर ये सब कर रहे थे. कुछ देर बाद मैं उस कमरे से बाहर आ गई. फिल्ममेकर ने मुझसे कहा कि मैं चुपचाप बैठकर यह सब देखूं.

समाज का शुद्धिकरण

 

मीनू ने बताया कि जब हेमा रिपोर्ट छपी तो मुझे ऐसा लगा कि इस बारे में बोलना चाहिए था. अपने सफर के बारे में बताते हुए मीनू ने कहा कि कैसे उनका इंडस्ट्री से मोहभंग हो गया .मैंने बहुत से सपने देखे थे. मगर इंडस्ट्री मेरे लिए किसी भयानक सपने के जैसे साबित हुआ. हेमा कमेटी रिपोर्ट ना केवल इंडस्ट्री का शुद्धिकरण कर रही है. बल्कि समाज को साफ कर रही है.

ये भी पढ़े:

नागार्जुन ने सुरेखा के खिलाफ किया मानहानि का केस, विवादित बयान में फंसीं तेलंगाना की मंत्री ने मांगी माफी

Advertisement