Forbes list 2018: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम फोर्ब्स की वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट (top 10 of the annual Forbes' list) में शामिल किया गया है. दुनिया के सबसे ज्यादा कमाऊ एक्टर की टॉप 10 लिस्ट में अक्षय कुमार ने सातवें नंबर पर और सलमान खान ने 9वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और अक्षय कुमार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दरअसल, दुनिया कि प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स की ओर से जारी किए गए दुनिया के टॉप 10 कमाऊ एक्टर की लिस्ट में सलमान खान और अक्षय कुमार ने अपनी जगह बनाई है. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और आमिर खान फोर्ब्स की टॉप 10 लिस्ट से ही बाहर हैं. खास बात यह है भी है कि अक्षय कुमार ने कमाई के मामले में सलमान खान से भी आगे निकल गए है. Forbes की लिस्ट में दुनिया टॉप 10 कमाऊ एक्टर की सूची में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर और सलमान खान नौवें (9वें) नंबर पर अपनी जगह बना पाए हैं.
फोर्ब्स की सलाना लिस्ट के अनुसार बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की सालाना कमाई 40.5 मिलियन (283.5 करोड़ रुपए) है, जबकि सलमान खान की सालाना कमाई 40.5 मिलियन (269.5 करोड़ रुपए) बताई गई है. वहीं फोर्ब्स की वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट में शाहरुख खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है. जॉर्ज क्लूनी की सलाना कमाई 239 मिलियन डॉलर है.
साल 2017 और 2017 की लिस्ट में शाहरुख खान फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर अपनी जगह कायम करने में कामयाब हुए थे, लेकिन अब SRK फोर्ब्स के टॉप 10 कमाऊ एक्टर की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन और 20 के करीब ब्रांड के विज्ञापन की वजह से अक्षय कुमार को यह रैंक हासिल हुआ है.
ये हैं फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल दुनिया के टॉप 10 कमाऊ एक्टर…
These are the world's highest-paid actors of 2018:https://t.co/a5U6fhVXOa pic.twitter.com/w38uwBf3Yi
— Forbes (@Forbes) August 22, 2018
Dus ka Dum: गर्लफ्रेंड के घर अलमारी में छिपे थे सलमान खान, पकड़े जाने पर हुआ कुछ ऐसा...