Forbes India Top 100 Celebrity की लिस्ट में इस बार 232.83 करोड़ की कमाई के साथ अभिनेता सलमान खान 1 नंबर पर, 170.50 करोड़ रुपये के साथ शाहरुख खान 2 और 100.72 करोड़ के साथ क्रिकेटर विराट कोहली 3 नंबर पर हैं. इस लिस्ट में 21 महिलाएं भी शामिल हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, और पीवी सिंधु टॉप 3 में हैं.
नई दिल्ली. Forbes India ने कमाई के मामले में टॉप 100 भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी है. साल 2017 के अमीरों की इस लिस्ट में 21 महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें 68 करोड़ की सालाना इनकम के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 7, 59.45 करोड़ रुपये के साथ दीपिका पादुकोण 11, जबकि 57.25 करोड़ के साथ बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 13वें पायदान पर हैं. वहीं इस लिस्ट में 232.83 करोड़ के साथ अभिनेता सलमान पहले नंबर पर, 170.50 करोड़ रुपये के साथ अभिनेता शाहरुख दूसरे और 100.72 करोड़ के साथ क्रिकेटर विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.
साल 2016 में 76 करोड़ रहा प्रियंका चोपड़ा की कमाई का आंकड़ा इस साल गिरकर 68 करोड़ पहुंच गया है. 21 अमीर महिलाओं में 39.88 करोड़ के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट 21, 32 करोड़ के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत 26, 31 करोड़ के साथ बेडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल 29 नंबर पर बरकरार हैं. 28.25 करोड़ की कमाई के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 32, 16.17 करोड़ की कमाई के साथ गायिका सुनीधि चौहान 41, 15.13 करोड़ की कमाई के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 45वें नंबर पर हैं.
इसके अलावा 15 करोड़ की कमाई के साथ करीना कपूर 47, 55वें नंबर पर 14 करोड़ की कमाई के साथ सोनम कपूर, 13.83 करोड़ के साथ कैटरीना कैफ 56वें स्थान पर हैं. वहीं 13.63 करोड़ की सालाना कमाई के साथ जैकलीन फर्नांडीज 57वें, 13.38 करोड़ की इनकम के साथ काजोल 58वें, जबकि 12.21 करोड़ के साथ नेहा कक्कड़ 64वें पायदान पर हैं. साथ ही 11.19 करोड़ की सालान कमाई वाली परिणीति चोपड़ा 72 नंबर पर हैं, 9.88 करोड़ के साथ श्रद्धा कपूर 76वें, 3.39 करोड़ के साथ कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा 92, 3.25 करोड़ के साथ कॉमेडियन भारती सिंह 93, 2.92 करोड़ के साथ टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी 96 और 2.80 करोड़ के साथ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 98वें नंबर पर हैं. बताते चलें कि इस सूची में अधिकतर सेलिब्रिटीज की कमाई का आंकड़ा नीचे ही गिरा है.
भारत के 100 अमीर सिलेब्रटी में अरिजीत सिंह, बादशाह, मीका सिंह, नेहा कक्कर समेत 11 गायक और संगीतकार शामिल