Forbes India Top 100 Celebrity List 2017: देश के 100 अमीर सेलेब्रिटीज में 21 खिलाड़ी, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर, महेंन्द्र सिंह धोनी समेत 15 क्रिकेटर भी शामिल

Forbes India Top 100 Celebrity की लिस्ट में साल 2017 में 232.83 करोड़ की इनकम के साथ सलमान खान 1 नंबर पर, वहीं 170.50 करोड़ रुपये के साथ शाहरुख खान 2 जबकि 100.72 करोड़ के साथ क्रिकेटर विराट कोहली 3 नंबर पर बरकरार हैं. इस सूची में 21 खिलाड़ी भी शामिल हैं जिसमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, महेंन्द्र सिंह धोनी समेत कुल 15 क्रिकेटर हैं.

Advertisement
Forbes India Top 100 Celebrity List 2017:  देश के 100 अमीर सेलेब्रिटीज में 21 खिलाड़ी, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर, महेंन्द्र सिंह धोनी समेत 15 क्रिकेटर भी शामिल

Aanchal Pandey

  • December 22, 2017 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने सालाना कमाई को लेकर टॉप 100 भारतीयों की सूची जारी की है. इस साल यानि 2017 के अमीरों की इस लिस्ट में कुल 21 खिलाड़ी हैं जिनमें 15 क्रिकेटर शामिल हैं. 100 अमीर लोगों की इस सूची में 100.72 करोड़ की इनकम के साथ विराट कोहली 3, 82.50 करोड़ के साथ सचिन तेंदुलकर 5 और 63.77 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ महेंद्र सिंह धोनी 8वें नंबर पर हैं. इस सूची में अभिनेता सलमान खान 232.83 करोड़ की सालाना आय के साथ पहले, 170.50 करोड़ रुपये के साथ शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं.

क्रिकेट खिलाड़ियों में 34.67 करोड़ रुपये के साथ रविचंद्रन अश्विन  ने 23वें नंबर पर जगह बनाई है, 34.58 करोड़ के साथ रविंद्र जडेजा 24वें और 30.82 करोड़ की सालाना इनकम के साथ रोहित शर्मा 30वीं रैंक पर हैं. वहीं 15.94 करोड़ रुपये की आय के साथ शिखर धवन  इस सूची में 43वें नंबर पर हैं. इसके अलावा  11.60 करोड़ की आय के साथ युवराज सिंह 63वें, 5.56 करोड़ रुपये की इनकम के साथ अजिंक्य रहाणे 85वें और 5.48 करोड़ के साथ चेतेश्वर पुजारा 86वें स्थान पर हैं. इसके अलावा 4.20 करोड़ की इनकम के साथ मुरली विजय 87 नंबर पर हैं. साथ ही 4.04 करोड़ के साथ केएल राहुल 89, 3.94 करोड़ की आय के साथ उमेश यादव 90, 3.04 करोड़ के साथ हार्दिक पांड्या 94 और 2.53 करोड़ की इनकम के साथ भुवनेश्वर कुमार 99वें रैंक पर हैं. बताते चलें कि अमीर सेलेब्रिटीज की इस लिस्ट में 21 महिलाएं भी शामिल हैं जिनमें 7वें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा,11वें पर दीपिका पदुकोण और 13वें नंबर पर पीवी सिंधु शामिल हैं.

Forbes india 2017 celebrity 100 list: बाहुबली के डॉयरेक्टर कमाई के मामले में भी बाहुबली, देश के दूसरे डॉयरेक्टरों से 4 गुना ज्यादा कमाते हैं S.S राजमौली

भारत के 100 अमीर सिलेब्रटी में अरिजीत सिंह, बादशाह, मीका सिंह, नेहा कक्कर समेत 11 गायक और संगीतकार शामिल

Forbes India Top 100 Celebrity List 2017:  देश के 100 अमीर सेलेब्रिटीज में 21 महिलाएं, टॉप 3 में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और पीवी सिंधु शामिल

Tags

Advertisement