फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट यानि कमाई और भारत के सबसे अमीर लोगों में सलमान खान टॉप पर और शाहरुख खान दूसरे और विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. भारत के 2017 के अमीर और कमाई के मामले में डॉयरेक्टरों में टॉप में बाहुबली के निर्देशक एसएस राजमौली और दूसरे नंबर पर कमाई के मामले में बजरंगी भाईजान वाले डॉयरेक्टर कबीर खान और तीसरे नंबर वरुण धवन के पिता और जुड़वा 2 के डॉयरेक्टर डेविड धवन तीसरे नंबर पर हैं. फोर्ब्स इंडिया की कमाई करने के मामले में अनुराग बसु, विशाल भारद्वाज औऱ मिलन लूथरिया शामिल हैं.
नई दिल्ली. फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट में देश के 11 गायक व संगीतकार शामिल हैं. कमाई के मामले में 2017 में सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारों में 7 निर्देशकों को भी जगह मिली है. भारत में 2017 सबसे ज्यादा कमाकर जो सिलेब्रटी अमीर बने उन 100 लोगों में 7 डॉयरेक्टर्स भी हैं. फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट में ओवरऑल रैकिंक में बाहुबली के डॉयरेक्टर एसएस राजमौली हैं. जो 2017 के सबसे अमीर डॉयरेक्टर्स की सूची में टॉप पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार इंडिया के अमीर पर्सन एवं डॉयरेक्टर की सूची में कबीर खान दूसरे नंबर पर हैं. जो 2017 में बजरंगी भाईजान के कारण कामयाब हो पाए. इस सूची में वरुण धवन के पिता डेविड धवन तीसरे नंबर पर हैं. बता दें फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 की लिस्ट में सलमान खान टॉप पर और शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं.
फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट में सबसे अमीरों की सूची में 7 डॉयरेक्टरों में 55 करोड़ कमाकर इस सूची में नंबर वन पर हैं. लेकिन ओवरऑल सूची में 15वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स की 100 अमीर सितारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क और बंजरंगी भाईजान के डॉयरेक्टर कबीर खान दूसरे नंबर पर हैं. जिनकी 100 ओवरऑल सूची में 47वें नंबर पर हैं. कबीर ने 15 करोड़ रुपये कमाकर इस साल के अमीर लोगों में से एक हैं. लिस्ट में ओवरऑल रैंकिग में डेविड धवन 50वें नंबर पर थें. डेविड 2017 में 14.75 करोड़ रुपये कमाकर डॉयरेक्टर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर 12.67 करोड़ कमाकर बादशाहो फिल्म के निर्देशक मिलन लूथरिया हैं और पांचवें नंबर पर 12.50 करोड़ रुपये कमाकर हाईवे फिल्म के डॉयरेक्ट इम्तियाज अली 5वें नंबर पर हैं. संगीतकार से डॉयरेक्टर बने ओमकारा जैसे फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज छठे नंबर पर हैं. जबकि इस सूची में शामिल होने वाले डॉयरेक्टर बर्फी फिल्म के निर्देशिक अनुराग बसु 7वें स्थान पर हैं. जबकि ओवरऑल अनुराग बसु की रैकिंक 80 पर है. इन सभी डॉयरेक्टरों को फोर्ब्स के अमीर 100 लोगों की सूची में जगह मिली है. बता दें फोर्ब्स 2017 सिलेब्स यानि कमाई और भारत के सबसे अमीर लोगों में सलमान खान टॉप पर और शाहरुख खान दूसरे और विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं.
फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट से जुड़ी खबर और खबरें पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें: