नई दिल्ली. फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट में देश के 11 गायक व संगीतकार शामिल हैं. कमाई के मामले में 2017 में सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारों में 11 सिंगर्स और म्यूजिशियन्स को जगह मिली है. भारत के टॉप इरनिंग के मामले में इन 11 गायक और संगीतकार में नंबर एक पर हैं बॉलीवुड के गायक और संगीतकार ए आर रहमान. जिसके बाद भारत के टॉप 100 अमीरों में इन गायकों में दूसरे नंबर पर सिंगर अरिजीत सिंह को जगह मिली है. जबकि इस लिस्ट में 5 वें नंबर पर बादशाह का नाम शुमार हैं. 6छठे नंबर पर गायक मीका सिंह हैं. इसी लिस्ट में यंग सिंगर नेहा कक्कर 11वें पर हैं. इस सूची में ओवरऑल देखें तो ए आर रहमान को 12वां स्थान और अरजीत सिंह को 17वां स्थान मिला है. फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट में टॉप नंबर एक पर टाइगर जिंदा है एक्टर सलमान खान हैं.
फोर्ब्स इंडिया 2017 के अमीर लोगों में गायक और संगीतकार को भी टॉप 100 में जगह मिली है. इस लिस्ट में जय हो को गाकर फेमस होने वाले सिंगर ए आर रहमान हैं जिन्होंने 2017 में 57.63 करोड़ कमाए हैं. ओवरऑल मामले में ए आर रहमान को 12वां रैंक मिला है. जबकि गायक और संगीतकार की लिस्ट में 48.67 करोड़ कमाकर तुम ही गाने के सिंगर अरिजीत सिंह दूसरे नंबर पर हैं. जबकि कमाने के मामले में ओवरऑल रैंकिक में 17वें स्थान पर हैं. 2017 के टॉप 100 अमीरों में 28वें स्थान पर सलीम और सुलेमान की जोड़ी हैं. जो गायक और संगीतकार हैं. लेकिन अगर हम गायक और संगीतकार की लिस्ट में ये 31.05 करोड़ कमाकर तीसरे नंबर पर हैं. प्रीतम 25.69 करोड़ कमाकर चौथे नंबर पर और बादशाह 23.14 करोड़ कमाकर पांचवें नंबर पर हैं. बादशाह सिंगर और रैपर हैं जिनके फैंस की कमी नहीं हैं.
2017 के कमाई के मामले में गायक और संगीतकार में मीका सिंह 18.59 करोड़ कमाकर छठे नंबर पर हैं. सिंगर सोनू निगम 18.59 करोड़ रुपये कमाकर सांतवे और ओवरऑल लिस्ट में 40वें नंबर पर हैं. 16.17 करोड़ रुपये कमाकर सुनिधि चौहान आठवें और ओवरऑल लिस्ट में 41 लिस्ट में हैं. इस सूची में शंकर एहसान लॉय 42वें और गायक और संगीतकार की लिस्ट में नौवे नंबर पर हैं. जबकि दलजीत दोसांज 10वें और ओवरऑल लिस्ट में 59 स्थान पर रहकर 13.36 करोड़ कमाए थे. जबकि यंग और खूबसूरत सिंगर नेहा कक्कर गायक और संगीतकार की सूची में अमीर शख्स में 11 वें नंबर पर हैं. जबकि ओवरऑल लिस्ट में 64 रैंक पर हैं. बता दें फोर्ब्स 2017 सिलेब्स यानि कमाई और भारत के सबसे अमीर लोगों में सलमान खान टॉप पर और शाहरुख खान दूसरे और विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं.
फोर्ब्स इंडिया 2017 सिलेब्रिटिस 100 लिस्ट से जुड़ी खबर और खबरें पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें:
दुनिया की 100 ताकतवर औरतों की फोर्ब्स लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, 4 और भारतीय महिलाएं हैं सूची में
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…