Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फोर्ब्स इंडिया के अमीर 100 भारतीय सेलिब्रिटिज की सूची में भारती सिंह, सुनील ग्रोवर और करण कुंद्रा सहित 7 टीवी सितारे शामिल

Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फोर्ब्स इंडिया के अमीर 100 भारतीय सेलिब्रिटिज की सूची में भारती सिंह, सुनील ग्रोवर और करण कुंद्रा सहित 7 टीवी सितारे शामिल

Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फोर्ब्स द्वारा जारी की गई टॉप 100 अमीर भारतीय सेलिब्रिटीज में केवल बॉलीवुड और खेल से सम्बंधित लोगों का ही बोलबाला नहीं रहा बल्कि टीवी की दुनिया के लोगों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. 100 भारतीय अमीर सेलिब्रिटीज में टीवी के 7 कलाकार शामिल हैं. टीवी की सबसे चर्चित कलाकार भारती सिंह ने साल 2018 में खूब कमाई की. वह टीवी प्रजेंटर की कमाई के मामले में अव्वल रहीं. उनके बाद सुनील ग्रोवर और करण कुंद्रा का नाम आता है.

Advertisement
Forbes 2018 India Celebrity 100 List: TV presenter Bharti Singh earn 13.95 crore in the year Sunil Grover, Krushna Abhishek, Ali Asgar, Divyanka Tripathi Dahiya, Ram Kapoor behind her
  • December 5, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फोर्ब्स द्वारा जारी की गई भारत के टॉप 100 अमीर सेलिब्रेटीज में सिर्फ खेल और बॉलीवुड जगत से जुड़े सितारों का नाम ही नहीं है बल्कि इसमें टीवी की दुनिया की हस्तियों ने भी जगह बनाई है. सबसे 100 अमीर सेलिब्रिटीज में टीवी के 7 कलाकार शामिल हैं. टीवी शो के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाली भारती सिंह टीवी से जुड़े लोगों की कमाई के मामले में पहले नंबर हैं. इस साल भारती सिंह ने सबसे 100 अमीर सेलिब्रिटी में 74वें स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2018 में 13.95 करोड़ रुपये कमाए.

भारती सिंह ने इस साल कमाई के मामले में बॉलीवुड के जाने माने सितारे टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर आहूजा और परिणीत चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया. भारती सिंह ये ये कमाई नच बलिए के 8वें सीजन में की जिसमें वह अपने पति हर्ष लिम्बचिया के साथ नजर आईं. भारती सिंह नच बलिए के प्रति एपिसोड 30 लाख रुपये लिये. भारती सिंह कॉमेडी दंगल में जज की भूमिका में थीं. भारती सिंह ने रियल्टी शो और नॉन फिक्शन में ज्यादा काम किया.

टीवी की दुनिया में साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में सुनील ग्रोवर दूसरे स्थान पर रहें. वैसे 100 अमीर सेलिब्रटी की लिस्ट में सुनील ग्रोवर 82वें स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल अपने टीवी शो धन धन धन के अलावा पटाखा और सलमान खान की भारत मूवी को प्रोजेक्ट करके बेहतरीन कमाई की. इस साल सुनील ग्रोवर की कुल कमाई 11.81 करोड़ रुपये रही. वहीं टेलीविजन प्रजेंटर करण कुंद्रा टीवी कलाकारों की कमाई करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. और उनकी इस साल 11.01 करोड़ कमाई रही. करण कुंद्रा सबसे अमीर सेलिब्रिटी की सूची में 84वें नंबर हैं. वह इस साल फिल्म मुबारकां और 1921 में नजर आए. भारती सिंह, सुनील ग्रोवर और करण कुंद्रा के अलावा कृष्णा अभिषेक 10.97 करोड़, राम कपूर 8.67 करोड़, अली असगर 8.2 करोड़, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया 7.8 करोड़ रुपये की कमाई की.

Forbes 30 Under 30 Asia: फोर्ब्स की एशिया अंडर 30 लिस्ट में अनुष्का शर्मा

Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फोर्ब्स रिपोर्ट में दावा- लगातार तीसरे साल भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी बने सलमान खान, दूसरे नंबर पर विराट कोहली, तीसरे पर अक्षय कुमार

Tags


Advertisement