Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फॉर्ब्स लिस्ट में खुलासा- पति रणवीर सिंह से ज्यादा अमीर हैं दीपिका पादुकोण, कमाई में आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा कोसों पीछे

Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फॉर्ब्स लिस्ट में खुलासा- पति रणवीर सिंह से ज्यादा अमीर हैं दीपिका पादुकोण, कमाई में आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा कोसों पीछे

Forbes 2018 India Celebrity 100 List: हर साल की तरह इस साल भी फॉर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सलमान खान सबसे ऊपर हैं लेकिन महिलाओं में बाजी दीपिका पादुकोण ने मारी है.

Advertisement
Forbes-100
  • December 5, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कहा जाता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं होती. इसका उदहारण आज दीपिका पादुकोण ने दिया है. उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह को पछाड़ कर फॉर्ब्स 100 की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है. महिला सेलेब्रिटी की बात करें तो इस लिस्ट में दीपिका नंबर एक पर हैं. लिस्ट के टॉप 10 में दीपिका अकेली अभीनेत्री हैं. उन्होंने इस साल 112.8 करोड़ रुपए की कमाई करके ये स्थान हासिल किया. उन्होंने पीकू, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्म करके बॉलीवुड में अपनी धाक जमा ली है. हाल ही में वो अभिनेता रणवीर सिंह के साथ अपनी शादी के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. वो फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रांड के साथ भी जुड़ीं. दीपिका समेत 17 महिलाएं इस लिस्ट में शामिल हैं.

दीपिका के बाद हाईवे, उड़ता पंजाब और राजी जैसी फिल्मों से सराहना बंटोरने वाली आलिया भट्ट इस लिस्ट में 58.83 करोड़ रुपए की कमाई करके 12वें स्थान पर हैं. अनुष्का शर्मा ने 45.83 करोड़ रुपए की कमाई से 16वां स्थान हासिल किया. अनुष्का के पति विराट कोहली को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. इस लिस्ट में महिलाओं में अगला नाम है भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू. 36.5 करोड़ रुपए की कमाई करके इन्हें 20वां स्थान मिला.

21 वें स्थान पर 33.67 करोड़ रुपए की कमाई के साथ कैटरीना कैफ हैं. 25 वें स्थान पर 31 करोड़ रुपए की कमाई के साथ करीना कपूर खान हैं. 40 वें स्थान पर 19.95 करोड़ रुपए की कमाई के साथ जैकलीन फर्नांडीस हैं. 49वें स्ठान पर 18 करोड़ रुपए की कमाई के साथ प्रियंका चोपड़ा हैं. 56 वें स्थान पर 16.83 करोड़ रुपए की कमाई के साथ एश्वर्या राय बच्चन हैं. 58वें स्थान पर 16.54 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सायना नेहवाल हैं. 67वें स्थान पर 15.48 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तापसी पन्नू हैं. 70वें स्थान पर 15.15 करोड़ रुपए की कमाई के साथ श्रद्धा कपूर हैं. 74वें स्थान पर 13.95 करोड़ रुपए की कमाई के साथ भारती सिंह हैं. 76वें स्थान पर 13.23 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सोनम कपूर आहूजा हैं. 83 वें स्थान पर 11.35 करोड़ रुपए की कमाई के साथ परीणिति चोपड़ा हैं. 85वें स्थान पर 10.98 करोड़ रुपए की कमाई के साथ माधुरी दिक्षित नेने हैं. 94वें स्थान पर 7.8 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दिव्यांका त्रिपाठी दहिया हैं. फोर्ब्स के 100 भारतीय अमीर सेलिब्रेटीज की पूरी लिस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फोर्ब्स रिपोर्ट में दावा- लगातार तीसरे साल भारत के सबसे अमीर एक्टर बने सलमान खान, दूसरे नंबर पर विराट कोहली, तीसरे पर अक्षय कुमार

फोर्ब्स ने जारी की भारत के 100 अमीरों की सूची, लगातार 11वें साल मुकेश अंबानी भारत के नंबर वन रईस

Tags

Advertisement