Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Forbes 100 Highest Paid Celebrity List: फोर्ब्स लिस्ट से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान टॉप 100 से बाहर

Forbes 100 Highest Paid Celebrity List: फोर्ब्स लिस्ट से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान टॉप 100 से बाहर

Forbes 100 Highest Paid Celebrity List: फोर्ब्स (forbes) 2018 ने 100 सबसे अमीर हस्तियों लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान नाम शामिल हुआ है. वहीं लिस्ट से अमिताभ बच्चन, आमिर खान और शाहरुख खान नाम शामिल नहीं हुआ है.

Advertisement
Forbes 100 Highest Paid: Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan and Amir Khan out of Forbes list's top 100
  • July 17, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फोर्ब्स (forbes) 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 हस्तियों की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के दो अभिनेता का नाम शामिल है. अक्षय कुमार और सलमान खान फोर्ब्स की लिस्ट में नाम शामिल है. लेकिन हैरानी की बात यह कि इस लिस्ट में बॉलीवुड के टॉप एक्टर आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम शामिल नहीं हुआ है. पिछले काफी समय अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम शामिल होता आया है.

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की कमाई पहले के मुकाबले घट गई है. वहीं शाहरुख की बात करें तो इस समय वह केवल एक फिल्म पर ध्यान दे रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में थी. शाहरुख की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतना धमाल नहीं किया जीतना अक्सर शाहरुख की फिल्म करती है. कहा जा सकता है कि शाहरुख की यह फल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

फोर्ब्स 2018 लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का लिस्ट में 76 वें और सलमान खआन 82 वें स्थान पर नाम है. फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की अमेरिकी मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर ने. उनकी सालभर की कमाई 28.5 करोड़ डॉलर यानी 19.14 अरब रुपए रही है. फोर्ब्स की लिस्ट ने कहा कि इन 100 लोगों की पिछले 12 महीने की कुल कमाई पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस लिस्ट में जॉर्ज क्लूनी पर दूसरे नंबर टीवी स्टार और तीसरे नंबर पर महिला बिजसमैन काइली जेनर हैं. इस लिस्ट में नंबर 10 पर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है.

कमाई में सलमान खान से भी आगे निकले अक्षय कुमार, फोर्ब्स लिस्ट में शाहरुख खान का नाम गायब

Forbes 30 Under 30 Asia: फोर्ब्स की एशिया अंडर 30 लिस्ट में अनुष्का शर्मा

निक जोनास को छोड़ न्यूयॉर्क की सड़को पर प्रियंका चोपड़ा ये किसके साथ लगाने लगी ठुमके

Tags

Advertisement