बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Fashion Designer Masaba Gupta Quits Twitter: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के बाद जानी-मानी फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने भी ट्विटर को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया है. उन्होंने 17 अक्टूबर को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मसाबा के ट्विटर छोड़ने की वजह अभी साफ नहीं है. माना जा रहा है कि नेगेटिव कमेंट्स और ट्रॉलर्स से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने ट्विटर छोड़ा है.
मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. पेशे से 29 साल की मसाबा एक कामयाब फैशन डिजाइनर हैं. इससे पहले वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं. हालांकि उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम से कोई छुट्टी नहीं ली है. गुरुवार को उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस और मॉडल सोफी चौधरी की फोटो शेयर की. इससे पहले उन्होंने मम्मी नीना गुप्ता और अभिनेता गजराव राव की एक फोटो शेयर की थी. दोनों की फिल्म ‘बधाई हो’ आज यानी 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा गुप्ता के बारे कई बातें बताईं थीं. उन्होंने कहा था कि मसाबा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. फिर उन्होंने उसे फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई से वाकिफ कराया. नीना गुप्ता ने कहा कि वह चाहती थीं कि मसाबा डांसर या सिंगर बने लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आज वह फैशन डिजाइनर है और वह अपने काम में बहुत अच्छा कर रही है. नीना गुप्ता कहती हैं कि मसाबा की हर डिजाइनर ड्रेस की पहली मॉडल वह खुद होती हैं. बताते चलें कि नीना गुप्ता, गजराव राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘बधाई हो’ एक ऐसे दंपति की कहानी है जो उम्रदराज होने के बावजूद फिर से मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं. इस बीच समाज और परिवार में उन्हें किन-किन तकलीफों का सामना करना पड़ता है, आप इस फिल्म को देख जान पाएंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…