Inkhabar logo
Google News
छठ पूजा गीतों के लिए मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती, हालत गंभीर

छठ पूजा गीतों के लिए मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती, हालत गंभीर

नई दिल्ली: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी तबीयत खराब है. मीडिया के मि हुए शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी मां 2017 से मल्टीपल मायलोमा (एक प्रकार का बोन मैरो कैंसर) से पीड़ित थीं. शारदा अक्सर काम के बीच में नियमित जांच के लिए दिल्ली आती रहती थीं। इसी दौरान एक दिन उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. अंशुमन ने बताया कि मां शारदा सिन्हा 22 अक्टूबर से एम्स में भर्ती हैं. उनकी हालत बेहद गंभीर है और डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

शारदा सिन्हा की हालत नाजुक

गौरतलब है कि 71 साल की शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी में लोकगीत गाने के लिए काफी मशहूर हैं. शारदा सिन्हा ने छठ से जुड़े कई लोकप्रिय गानों में अपनी आवाज दी है. छठ के मौके पर शारदा सिन्हा और उनके गानों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. उनका गाना कांच ही बांस के बहंगिया काफी पॉपुलर है. यह गाना छठ के मौके पर खूब बजाया जाता है. इसी साल 21 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर का 80 साल की उम्र में ब्रेम हेमरेज से निधन हो गया. बेटे अंशुमन ने बताया कि पिता के निधन से मां शारदा सिन्हा को गहरा सदमा लगा था. इसके बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गई.

सलमान की फिल्म के लिए भी गाया गाना

1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में शारदा सिन्हा ने एक गाना ‘काहे तोसे सजना’ भी गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. उन्होंने ‘गैग्स ऑफ वासेपुर 2’ का लोकप्रिय गाना ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ और हिंदी फिल्मों के लिए कई अन्य गाने गाए. अंशुमान ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों से शारदा सिन्हा के इलाज का जायजा लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद कल एम्स आने वाले थे. लेकिन योजना में बदलाव के कारण वह अस्पताल नहीं आ सके. फिर उन्होंने एम्स के निदेशक को फोन कर शारदा सिन्हा के इलाज के संबंध में जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा.

Also read….

लूट लो! UP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM योगी दिवाली पर मुफ्त में दे रहे हैं इतनी सारी चीजें

 

Tags

Folk SingerFolk singer Sharda Sinhainkhabarinkhabar latest newssharda Sinha admitted delhi aiimssharda Sinha in icusharda Sinha Multiple Myelomatoday inkhabar hindi news
विज्ञापन