Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जयेशभाई, धाकड़ और पृथ्वीराज समेत, ये हैं बड़े कलाकरों की इस साल बड़ी फ्लॉप्स

जयेशभाई, धाकड़ और पृथ्वीराज समेत, ये हैं बड़े कलाकरों की इस साल बड़ी फ्लॉप्स

नई दिल्ली, यह साल बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा है. जहां बड़े-बड़े दिग्गज भी अपनी फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर पस्त होते दिखाई दे रहे हैं. जहां बी टाउन के कई स्टार्स की फिल्मों ने इस साल कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. आज हम आपको ऐसे ही बड़े स्टार्स […]

Advertisement
जयेशभाई, धाकड़ और पृथ्वीराज समेत, ये हैं बड़े कलाकरों की इस साल बड़ी फ्लॉप्स
  • June 13, 2022 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, यह साल बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा है. जहां बड़े-बड़े दिग्गज भी अपनी फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर पस्त होते दिखाई दे रहे हैं. जहां बी टाउन के कई स्टार्स की फिल्मों ने इस साल कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. आज हम आपको ऐसे ही बड़े स्टार्स की कुछ फिल्मों से मिलवाने वाले हैं जो इस साल सबसे बड़ी फ्लॉप बन गईं.

जयेशभाई जोरदार

रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ से इस साल बड़े कयास थे कि उनकी बाकी की फिल्मों की तरह यह फिल्म भी सुपर हिट साबित होगी. हालाँकि ऐसा हुआ नहीं. इस साल 13 मई को सिनेमाघरों में आई जयेशभाई जोरदार ने अब तक मात्र 23.79 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें, फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी जो कुछ ख़ास अच्छी साबित नहीं हुई. फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी थी.

धाकड़

बॉलीवुड की क्वीन कंगना की इस फिल्म के तो क्या ही कहने इस फिल्म ने तो सबसे ज़्यादा उम्मीदें तोड़ी हैं. जहां 20 मई को रिलीज हुई धाकड़ को बनाने में तो करीब 100 करोड़ लगे पर फिल्म ने लाखों में ही कमाई की. रिलीज़ से पहले ऐसा लग रहा था कि यह कंगना की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी पर इसके उलट ‘धाकड़’ ने केवल 3.77 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 27 मई को पूरे देश में केवल 20 टिकट ही बिके थे.

जर्सी

शाहिद कपूर की एक और फिल्म जो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. बता दें, स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ को बहुत जतन से बनाया गया था. फिल्म को लेकर सभी उत्साहित भी थे. लेकिन इस फिल्म का कलेक्शन साउथ की बड़ी फिल्मों के आगे पिट गया. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अब तक 27.9 करोड़ रुपये ही कमाए हैं.
शहीद की यह फिल्म इस साल 22 अप्रैल को दर्शकों के बीच आई थी.

बच्चन पांडे

अक्षय की यह फिल्म ब्लॉक बस्टर पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. जहां इस फिल्म ने मात्र 68.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. हालांकि ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय के लुक के साथ काफी प्रयोग किया गया. बहरहाल कृति सैनन और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी फिल्म की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाए.

सम्राट पृथ्वीराज

अक्षय की एक और फिल्म जो बक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष कर रही है. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अक्षय की दूसरी बड़ी फ्लॉप फिल्म है, जो इस साल आई है. दर्शकों की कमी के चलते इसके कई शोज भी रद्द किए जा चुके हैं. बता दें यह फिल्म इस साल 3 जून को सिनेमाघरों में आई थी. जिसने अब तक केवल 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement