नई दिल्ली: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो ‘Khatron Ke Khiladi 14’ का ग्रैंड फिनाले जल्द ही ऑनएयर होने वाला है. शो के प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. अभिषेक आलिया के लिए क्राउड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. ऐसे में जब शो में उनकी मुलाकात आलिया भट्ट से हुई तो वह उन्हें देखते ही रह गए. इस दौरान आलिया ने अभिषेक के साथ कुछ ऐसा किया जिससे उनके चेहरे की मुस्कान गायब हो गई.
बता दें कि प्रोमो में अभिषेक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. आंखों से पट्टी हटते ही सामने आलिया भट्ट को देखकर अभिषेक के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. उनके चेहरे पर हैरानी साफ झलक रही है और वह काफी खुश भी हो रहे हैं. अभिषेक खुशी से नाचने लगते हैं और कहते हैं, ‘क्या मैं इन्हें छूकर देख सकता हूं?’ इसके बाद अभिषेक आलिया से फ्लर्ट करने लगते हैं. जब अभिषेक आलिया को अपने दिल की बात बताने लगते हैं तो आलिया तुरंत उन्हें एक गाना डेडिकेट कर देती हैं.
अभिषेक कुमार की फ्लर्टिंग देखकर आलिया भट्ट उन्हें एक गाना डेडिकेट करती हैं जिसे सुनकर कंटेस्टेंट के होश उड़ जाते हैं. दरअसल, आलिया अभिषेक कुमार के लिए गाना शुरू करती हैं- ‘फूलों का तारों का…’. आलिया के मुंह से ये गाना सुनकर अभिषेक की हंसी गायब हो जाती है और वो उदास हो जाते हैं. इस पल को देखकर वहां मौजूद सभी लोग खूब मजे लेने लगते हैं.
शो के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो यह 28 सितंबर को ऑनएयर होने वाला है. अभिषेक कुमार शो के चौथे फाइनलिस्ट हैं और उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिनाले में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी नजर आए, जो अपनी आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन करेंगे. इस मौके पर दोनों कलाकारों की जुगलबंदी शो को और भी रोमांचक बना देगी. इस शो को टॉप 5 प्रतियोगी मिले.
1. शालीन भनोट
2. करणवीर मेहरा
3. गशमीर महाजनी
4. कृष्णा श्रॉफ
5. अभिषेक कुमार
Also read…
महिलाओं को छोटे-छोटे कपड़े पति कैसे पहनने देता है? इस मुस्लिम अभिनेत्री ने मर्दों को बताया बेगैरत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…