Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Five worst things luka chuppi Trailer: कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ट्रेलर की ये पांच खामियां क्या आपने की नोटिस

Five worst things luka chuppi Trailer: कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ट्रेलर की ये पांच खामियां क्या आपने की नोटिस

Five worst things Luka Chupipi Trailer : आज जैसे ही फिल्म लुका छिपी का ट्रेलर लॉन्च हुआ वैसे ही इस ट्रेलर को लेकर अलग-अलग तरह के विचार सामने आने लगे. इस पूरे ट्रेलर में लिव इन रिलेशनशिप के विषय पर फोकस किया गया है जो हमारे आज के समाज पर जरुर असर डालेगा. कॉमेड़ी के अंदाज में इस फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप के मुद्दे को उठाया गया है जो कि हमारे समाज में स्वीकार करने के योग्य नहीं होता है. इसलिए इस ट्रेलर में आपको कुछ चीजें खराब लग सकती हैं.

Advertisement
Five worst things Luka Chupipi Trailer
  • January 24, 2019 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आज फिल्म लुका छिपी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में कृति सेनन और कृतिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ये ट्रेलर बहुत ही मजेदार है. पूरे ट्रेलर के देखने के बाद आपको हंसी तो आएगी, लेकिन समझ भी आ जाएगा की इस फिल्म की स्टोरी महज एक लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है. यानी कुल मिलाकर इस पूरे ट्रेलर को देखने के बाद सभी दर्शक अपनी रुचि के स्तर को समझते हुए सिनेमा घरों में 1 मार्च को जाएंगे. खास बात यह है कि इस ट्रेलर में हंसी मजाक के साथ-साथ आपको ऐसी चीजें भी देखने को मिलेगी जो आपको बिल्कुल पंसद नहीं आ सकती है. तो आइये जानते है की इस ट्रेलर में ऐसी कौन-सी पांच खराब बाते हैं जो आपको बिल्कुल भी पंसद नहीं आ सकती हैं.

1. पहली बात जब इस ट्रेलर में कृतिक आर्यन एक्ट्रेस कृति आर्यन को शादी करने के लिए पुछने जाते हैं तो उस सीन को आधा दिखाया जाता है. यानी इस सीन में जब कृति बोलती है कि भाई साहब क्या कर रहे हैं तो यह ये सीन खत्म हो जाता है, लेकिन वही आपको कृति सेनन ने कृतिक आर्यन को भाई साहब कहती हैं तो वह बहुत ही मजेदार सीन होता है.

2. बीना शादी के कृतिक आर्यन और कृति सेनन एक दुसरे के साथ शादी से पहले लीव इन रिलेशनशिप में रहते हैं .इस लीव इन रिलेशनशिप को आज भी हमारे समाज में काफी दर्शक इस बात को स्वीकार नहीं कर पाएंगे.

3. कृतिक आर्यन-कृति सेनन जब शादी से पहले लीव इन रिलेशनशिप में रहते हैं तो इन दोनों की फैमली को पता चलता है की इन दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन इन दोनों की फैमली को लगता है कि यह दोनों शादी करके एक साथ रहते हैं. यह बात आजकल के यंगस्टर को थोड़ा अटपटा लग सकता है कि यह दोनों लीव इन में रहते हैं,लेकिन ये दोनों कपल को पता होता है पर परिवारवालों के लिए यह शादी होती है.

 

4. इस ट्रेलर में गजब की बात तो यह है कि जब कृति सेनन और कृतिय आर्यन फैमिली में लिव इन में रहते हैं तो एक छोटे बच्चे को कॉन्डोम के बारे मे बात करते हुए दिखाया जाता है. पारिवारिक तौर पर देखा जाए तो इस ट्रेलर में ये सीन कोई भी फैमली एक साथ देखने में शर्म महसूस करेगी हलांकि इस कॉन्डोम के लिए हर किसी को जागरुक होना चाहिए.

5. इस ट्रेलर के लास्ट सीन में इस शादी का मजाक बनाते हुए घर के कपड़ो में यह कृति सेनन और कार्तिक आर्यन शादी करते हैं और इनको दोस्त थोड़ी सी आग जलाकर दोनों के फेरे दिलवाते है.

Kartik Aaryan Kriti Sanon Luka Chuppi Poster: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी शादी कर हैरत में पड़ीं कृति सेनन

Luka Chuppi Trailer Poster: लुका छुपी के ट्रेलर रिलीज से कुछ देर पहले ही कार्तिक आर्यन को Kiss करती नजर आईं कृति सेनन

https://www.youtube.com/watch?v=0mgBn7NZ2rE

Tags

Advertisement