Advertisement

Bhola Teaser : हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता, माथे पर भस्म… जानिये फिल्म में Ajay की ख़ास बातें

नई दिल्ली : लंबे इंतज़ार के बाद अजय देवगन की फिल्म भोला का टीज़र रिलीज़ हो गया है. एक दिन पहले यानी कल ही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था. फिल्म का टीज़र भी काफी धमाकेदार दिखाई दे रहा है. जहां अजय देवगन का लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है. आइए जानते […]

Advertisement
Bhola Teaser : हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता, माथे पर भस्म… जानिये फिल्म में Ajay की ख़ास बातें
  • November 22, 2022 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : लंबे इंतज़ार के बाद अजय देवगन की फिल्म भोला का टीज़र रिलीज़ हो गया है. एक दिन पहले यानी कल ही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था. फिल्म का टीज़र भी काफी धमाकेदार दिखाई दे रहा है. जहां अजय देवगन का लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है. आइए जानते हैं टीज़र की पांच ख़ास बातें.

लुक है कमाल

अजय के लुक ने पोस्टर में जैसे फैंस का ध्यान खींचा था ठीक वैसे ही टीज़र में भी अजय देवगन का लुक धमाकेदार लग रहा है. टीज़र की शुरुआत अनाथ आश्रम से होती है जहां ज्योति नाम की लड़की को दिखाया जाता है. ज्योति को उसकी माँ सोने के लिए कहती है क्योंकि अगली सुबह उससे कोई मिलने के लिए आने वाला है. यहीँ से अजय की एंट्री होती है.

जेल में कैसे आया भोला?

दूसरे सीन में दिखाया गया है कि अजय जेल में हैं और श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ रहे हैं. उनका लुक हिंदू धर्म से काफी जोड़कर दिखाया गया है. जहां वह माथे पर भस्म लगाए नज़र आ रहे हैं. सीन देखने से लगता है कि वह जेल से रिहा होने वाले हैं.

माइथोलोजी के साथ-साथ नयापन

दो व्यक्तियों की आपसी बातचीत से बताया जाता है कि भोला की लोग बहुत इज़्ज़त करते हैं. लेकिन यहीं से सवाल उठने लगते हैं कि आखिर भोला जेल में क्या कर रहा है? एक व्यक्ति कहता है ‘नाम बताया तो तू पैरों में गिर जाएगा’ इस बात से ये तो साफ़ है कि अजय का ये किरदार काफी ख़ास होने जा रहा है.

हिन्दू माइथोलोजी के साथ-साथ फिल्म में अजय के लुक को आज के समय से जोड़कर भी दिखाया जाएगा. इस बात की झलक टीज़र में दिखाई देती है. क्योंकि अजय के हाथ में त्रिशूल तो है लेकिन वह बाइक पर सवार हैं.

फिल्म में अजय का एक्शन अवतार भी कमाल का है. टीज़र में उनके जबरदस्त एक्शन की एक झलक दिखाई दे रही है. और क्योंकि फिल्म 3D में होगी तो इसे सिनेमाघरों में देखना और भी मजेदार होगा.

इस दिन हो सकती है रिलीज़

फिल्म की बात करें तो यह साउथ साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब देखना ये है कि अजय की फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च 2023 को यह फिल्म रिलीज़ होगी. बता दें, फिल्म में अजय और तब्बू की जोड़ी नवीं बार एक साथ दिखाई देगी.

Advertisement