नई दिल्ली : सोनू निगम इंडस्ट्री का वो नाम है जिन्हें किसी भी तरह नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. सोनू निगम की ना केवल आवाज़ बल्कि पर्सनालिटी को भी खास तवज्जो मिलती है. बात चाहें उनके गाने की हो या बोलने की वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. इंडस्ट्री में सोनू निगम को […]
नई दिल्ली : सोनू निगम इंडस्ट्री का वो नाम है जिन्हें किसी भी तरह नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. सोनू निगम की ना केवल आवाज़ बल्कि पर्सनालिटी को भी खास तवज्जो मिलती है. बात चाहें उनके गाने की हो या बोलने की वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. इंडस्ट्री में सोनू निगम को ढाई दशक का समय बीत चुका है जहां वह अब तक 5000 गाने गा चुके हैं. इन सालों में उन्होंने गाने गुनगुनाने के अलावा भी कई ऐसे बोल बोले हैं जिसपर जमकर बवाल हुआ है. आइए जानते हैं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर से जुड़ीं अब तक की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सीज।
कोरोना काल के दौरान सोनू निगम और दिव्या खोसला के बीच जमकर बहसबाजी हुई जिसमें दोनों ओर से कई सारे वीडियोज़ सामने आए. ये बहसबाजी सोनू निगम द्वारा बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री की आलोचना करने पर हुई थी.
एक बार सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर भी विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उन्होंने ना केवल एक बल्कि दो अलग-अलग मौके पर अजान को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद सोनू निगम को लेकर एक वर्ग में काफी नाराज़गी देखने को मिली थी.
इसके अलावा एक और बार सोनू निगम ने बेजिझक होकर अपनी बात रखते हुए राधे मां का बचाव किया था. उन्होंने ये बचाव छोटे कपड़े पहनने पर किया था जिसके बाद वह काफी ट्रोल हुए थे. दरअसल सोनू निगम ने राधे मां की तुलना हिंदू धर्म की देवियों से करते हुए उनके छोटे कपड़े पहनने को जायज ठहराया था.
कई सारे कलाकारों का नाम मीटू मूवमेंट के तहत सामने आया था जहां सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक पर भी हैरासमेंट का आरोप लगाया था. इस दौरान सोनू निगम ने अनु मलिक का सपोर्ट किया था और पूछा था कि प्रूफ कहां है. इसके बाद सोशल मीडिया पर सोनू को काफी विरोध झेलना पड़ा था.
इंडियन आइडल में जज की भूमिका में रह चुके सोनू निगम ने बाद में शो की खूब आलोचना की थी. सभी रियलिटी शोज पर निशाना साधाते हुए उन्होंने कहा था कि ये शोज फेक होते हैं.