मुंबई: TV पर Oscars Award देखने वाले लोगों की संख्या में इस साल थोड़ा इज़ाफा देखने को मिला है. आइए जानते है बीते सालों कितने दर्शक देखते रहे हैं ये अवॉर्ड प्रोग्राम.
हर साल ऑस्कर्स अवॉर्ड शो का इंतज़ार दुनियाभर के लोगों को ही रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इसे टेलीविज़न पर लाइव देखने वालों के आकड़ो में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन ऑस्कर अवार्ड वालों के लिए इस साल बेहद राहत भरी देखी गई, क्योंकि पिछले साल के मुकाबले ऑस्कर अवॉर्ड देखने वाले दर्शकों की संख्या में इस साल 12 प्रतिशत का इज़ाफा देखने को मिला है.
बता दें, 95वें अकैडमी अवॉर्ड (Oscars) का प्रसारण अमेरिका में रविवार रात एबीसी चैनल पर हुआ. वहीं एबीसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अवॉर्ड सेरेमनी को तकरीबन 18.7 मिलियन यानी करीब 1 करोड़ 87 लाख दर्शकों ने लाइव देखा. वहीं पिछले साल के मुकाबले आंकड़ो में बढ़त देखी गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कई सालों तक ऑस्कर टेलीविज़न पर देखा जाने वाला दूसरा सबसे लोकप्रिय शो है. इससे आगे रहने वाला शो सिर्फ सुपर बोल ही रहा है. आपको बता दें, रिकॉर्ड के अनुसार साल 2018 तक ऑस्कर की व्यूवरशिप कभी भी 3 करोड़ से नीचे नहीं गई. लेकिन साल 2021 में इसे केवल 9.85 मिलियन यानी तकरीबन 98 लाख 50 हज़ार दर्शक ही मिले थे.
इस अवॉर्ड समारोह की बीते साल के साथ टेलीविज़न पर व्यूवरशिप लगातार कम ही देखी गई है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके इंगेजमेंट में बढ़ोतरी नज़र आई है. इस साल 2023 में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इसे 2 करोड़ 74 लाख इंटरैक्शन मिले. इस बार ऑस्कर अवार्ड शो के दौरान ये वर्ल्डवाइड नंबर एक पर ट्रेंड भी कर रहा था.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…