Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘गदर 2’ सेट से पहला VIDEO हुआ लीक, जलती गाड़ियों के बीच जबरदस्त सीन

‘गदर 2’ सेट से पहला VIDEO हुआ लीक, जलती गाड़ियों के बीच जबरदस्त सीन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े कलाकार सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ 2001 में जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब आलम यह था कि उन दिनों सिनेमा के टिकट को लेकर झगड़ा होता था। उस दौरान सिंगल स्क्रीन सिनेमा का जमाना था, जिसके चलते सिनेमाघरों में लोगों के लिए सीटें नाकाफी थीं। डायरेक्टर अनिल शर्मा […]

Advertisement
'गदर 2' सेट से पहला VIDEO हुआ लीक, जलती गाड़ियों के बीच जबरदस्त सीन
  • January 17, 2023 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े कलाकार सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ 2001 में जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब आलम यह था कि उन दिनों सिनेमा के टिकट को लेकर झगड़ा होता था। उस दौरान सिंगल स्क्रीन सिनेमा का जमाना था, जिसके चलते सिनेमाघरों में लोगों के लिए सीटें नाकाफी थीं। डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर ही मचा दिया था।

सनी देओल और अमीषा पटेल को मिली पहचान

वो दौर था जब इस फिल्म ने सनी देओल को एक नई पहचान दी और फिर कई सालों तक सनी देओल अपनी दूसरी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी छाए रहे। वहीं, अमीषा पटेल की यह दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, क्योंकि उन्होंने इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में दस्तक दिया था। उनकी पहली और दूसरी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं।

https://twitter.com/VikashV05031684/status/1610921916252172289?s=20&t=srGzt1sRWRSu4A9D5EAGFw

एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी

अब एक बार से करीब 21 साल बाद फिर तारा सिंह और सकीना (सक्कू) की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी करेगी। 11 अगस्त को इस फिल्म का दूसरा भाग ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी हलचल है. हाल ही में फिल्म के सेट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें तारा सिंह और सकीना की निगाहों ने उनके चाहने वालों के लिए पुरानी यादें ताजा कर दीं।

 

शूटिंग सेट का सीन वायरल

आपको बता दें, अब सेट का पहला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। फिल्म की शूटिंग के दौरान शूट किए गए 45 सेकेंड के इस वीडियो में तारा सिंह अपने पुराने लुक में नजर आ रहे हैं। वह जलती गाड़ी के बीच से निकलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम चाहने वाले इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक पुल के नीचे से एक ट्रेन निकलती दिख रही है, फिर पुल के ऊपर एक कार में आग लग जाती है और सनी देओल उसी जलती हुई कार के बीच से तारा सिंह के अवतार में बाहर निकलते दिख रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Advertisement