Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कुछ ऐसी हुई थी Raju Srivastav और Amitabh Bachchan की पहली मुलाकात

कुछ ऐसी हुई थी Raju Srivastav और Amitabh Bachchan की पहली मुलाकात

नई दिल्ली : राजू श्रीवास्तव भले ही इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन उनके किस्से हमेशा जीवित रहेंगे. उनके जीवन संघर्ष की कहानी दशकों तक उनके फैंस और प्रशंसकों के जीवन को प्रभावित करती रहेगी. राजू श्रीवास्तव और अमिताभ बच्चन के जीवन का भी बहुत बड़ा ताल्लुक था. राजू को उन्हीं की मिमिक्री करके […]

Advertisement
  • September 21, 2022 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राजू श्रीवास्तव भले ही इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन उनके किस्से हमेशा जीवित रहेंगे. उनके जीवन संघर्ष की कहानी दशकों तक उनके फैंस और प्रशंसकों के जीवन को प्रभावित करती रहेगी. राजू श्रीवास्तव और अमिताभ बच्चन के जीवन का भी बहुत बड़ा ताल्लुक था. राजू को उन्हीं की मिमिक्री करके काम मिलना शुरू हुआ और आज वह जो थे वो बन पाए. लेकिन सदी के महानायक और गजोधर भैया की पहली मुलाकात कैसे हुई थी? इस बारे में एक बार राजू ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था. आइए जानते हैं वो किस्सा.

ऐसे हुई दोनों की मुलाकात

बिग बी से राजू श्रीवास्तव की पहली मुलाकात का किस्सा काफी मजेदार है. दोनों की पहली मुलाकात अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के शूटिंग सेट पर हुई थी. टीनू आनंद इस फिल्म का हिस्सा थे जिनसे राजू ने अमित जी से मिलने के लिए खूब रिक्वेस्ट की थी. राजू ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि ”उन दिनों अमिताभ सर फिल्म मैं आजाद हूं कि शूटिंग में व्यस्त थे. मैं कई बार उनके सेट पर गया और उन्हें फॉलो किया. टीनू जी से मैंने गुजारिश की कि मेरी और अमित जी की मुलाकात करवा दीजिये.

 

उन्होंने अमित जी से मेरी पहली मुलाकात के समय मेरा परिचय देते हुए कहा- अरे अमित ये राजू श्रीवास्तव हैं. आपकी बहुत अच्छी आपकी कॉपी करता है. कई दिनों से मिलने के लिए आ रहा है जिसके बाद अमित जी ने मेरी ओर देख कर कहा- कहां के रहने वाले हो. मैं बोला- मैं भी श्रीवास्तव हूं. फिर मैं जल्दी जल्दी उन्हें पूरी कहानी बताने लगा कि कैसे वह और मैं रिश्तेदारी में भी आते हैं इससे पहले कि सिक्योरिटी वाला मुझे भगाता.”

बच्चन और श्रीवास्तव का ये है कनेक्शन

राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भइया से भले ही फेमस हुआ हो लेकिन उनकी अमिताभ बच्चन की मिमक्री को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है. अमिताभ बच्चन से वह कितना प्रभावित थे इस बात को देश का बच्चा-बच्चा जानता है. राजू श्रीवास्तव ने एक बार खुद इस बारे में बात की थी कि जब वह मुंबई में अपना सपना पूरा करने आए थे तो उन्हें अमित जी की मिमिक्री के अलावा और कुछ नहीं आता था. इतना ही नहीं अमिताभ के फैन होने के कारण उन्हें अमित जी के फिल्मों के सभी डायलॉग्स भी याद रहा करते थे. वह इस बात को भी कबूलते हैं कि अमिताभ बच्चन की वजह से ही उन्हें उनका पहला काम मिला था. उन्होंने अपनी और बच्चन साहब की पहली मुलाकात का भी एक किस्सा सुनाया था.

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं


Advertisement